डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
3 दिवसीय 24 वीं जनपदीय विद्यालयीय एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिता 2022 का समापन 2 नवंबर को मिनी स्टेडियम अमरोहा में हुआ। इसमें सब जूनियर बालक बालिका वर्ग में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के बच्चों का दबदबा रहा।
एडीएम भगवान शरण ने डाइट का महत्व समझाया
जिसके मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (राजस्व/प्रशासन) भगवान शरण ने सभी विजेता बच्चों को बधाई देते हुए डाइट पर विशेष रूप से ध्यान देने की बात कहते हुए बताया कि खिलाड़ी को अपनी डाइट में प्रोटीन पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए और अपने खानपान को सही रखना चाहिए, तभी खिलाड़ी मैदान पर अपनी प्रतिभा का पूर्ण प्रदर्शन दिखा सकता है। जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह ने खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
बीएसए गीता वर्मा ने की हौसलाअफजाई
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा ने विजेता छात्र-छात्राओं की हौसलाअफजाई की। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए इस प्रकार प्रदर्शन करते हुए मंडल और प्रदेश स्तरीय खेलों में भी विभाग और जिले का नाम रोशन करने की सीख दी।
वंशिका और छाया को चैंपियनशिप
सब जूनियर बालक व बालिका वर्ग की सामूहिक चैंपियनशिप बेसिक शिक्षा विभाग ने अपने नाम की, साथ ही बालिका वर्ग की व्यक्तिगत चौंपियनशिप पूर्व माध्यमिक विद्यालय याहियापुर, विकास खण्ड अमरोहा की बालिकाओं वंशिका और छाया ने सामूहिक रूप से 15 अंक प्राप्त करते हुए अपने नाम कर बेसिक शिक्षा विभाग का मान बढाया।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग से जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार, जिलाध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ विकास चौहान, राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक राघवेंद्र सिंह, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक राजदीप सिंह, सुमित यादव, पुरूजीत सिंह, ओमकारी गुर्जर, महेश कुमार, विकास चौधरी आदि उपस्थित रहे।
नरेश सिद्धू ने निभाई जिम्मेदारी
इस वर्ष की जनपदीय प्रतियोगिता नरेश सिद्धू डायरेक्टर सर्वाेदय सरस्वती एकेडमी अतरसी रोड अमरोहा , को जिम्मेदारी दी गई। समापन पर बसंत सारस्वत प्रदेश अध्यक्ष वित्तविहीन प्रबंधक एसोसिएशन, इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने वाले जनपदीय कोच सुरेंद्र सिंह, जिला खेल क्रीड़ा अधिकारी विजय सिंह, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश चिकारा, सुरेंद्र चिकारा, रमेश रामहट, वीरेंद्र गुप्ता, धर्म सिंह जनपद के तमाम खेल शिक्षक, मौजूद रहे। विजय छात्रों को मेडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा मंडल में होने वाली मंडलीय रैली के लिए प्रपत्र तैयार किए गए।
अभिलेख समिति ने 3 दिन तक पूरी निष्ठा और ईमानदारी लग्न के साथ अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन किया।