डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
मिनी स्टेडियम अमरोहा में ब्लॉक अमरोहा की दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हुआ ,जिसमें आज परिषदीय विद्यालयों के जूनियर स्तर के इवेंट्स हुए। आज की खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती गीता वर्मा ने दौड को हरी झण्डी दिखा कर किया। समस्त खेल प्रतियोगितायें ब्लॉक व्यायाम शिक्षक राजदीप सिरोही व जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार के निर्देशन में सम्पन्न हुईं।
याहियापुर के बच्चांे का दबदबा
दूसरे दिन होने वाली खेल प्रतियोगिताओं की जूनियर स्तर 100 मीटर दौड में बसंत पूर्व माध्यमिक विद्यालय याहियापुर ने प्रथम स्थन प्राप्त किया , 200 मीटर दौड़ में अभिषेक पूर्व माध्यमिक विद्यालय याहियापुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , 400 मीटर दौड़ में बसंत पूर्व माध्यमिक विद्यालय याहियापुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, 600 मीटर दौड़ में मौ.राफे राजा पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिठनपुर कला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, लंबी कूद में केशव पूर्व माध्यमिक विद्यालय नन्हेड़ा अल्हयारपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, ऊंची कूद में ऋषभ पूर्व माध्यमिक विद्यालय बुडेरना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, बैडमिंटन व टेबल टेनिस में चाहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरखेड़ा सादात ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, खो-खो बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय कैलबकरी विजेता रहा, जिमनास्टिक में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नाजरपुर खुर्द विजेता रहा।
100 मीटर दौड़ में अक्सा अव्वल
जूनियर स्तर बालिका वर्ग 100 मीटर दौड में अक्सा खातून उच्च प्राथमिक विद्यालय मिट्ठनपुर कला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, 200 व 400 मीटर दौड व गोला फैंक में सोफिया उच्च प्राथमिक विद्यालय याहियापुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, 600 मीटर बालिका वर्ग में सायमा खान उच्च प्राथमिक विद्यालय मिट्ठनपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, लंबी कूद ऊंची कूद में बाधा दौड़ में छाया उच्च प्राथमिक विद्यालय याहियापुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, बैडमिंटन व टेबल टेनिस जूनियर स्तर बालिका वर्ग में मेहरूनिशा पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरखेड़ा सादात ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, कबड्डी व पी टी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय भटपुरा सकैनिया की टीम विजेता रही, खो-खो में पूर्व माध्यमिक विद्यालय उस्मापुर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, योगा में प्राथमिक विद्यालय शेखुपुरा इम्मा की टीम विजेता रही, म्यूजिकल योगा में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पीलाकुंड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
ओवरऑल चौंपियनशिप खेड़ा न्याय पंचायत को
प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की चौंपियनशिप कपिल प्राथमिक विद्यालय बरखेड़ा सादात के नाम रही, प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग की चौंपियनशिप सोफिया प्राथमिक विद्यालय याहियापुर ने जीती, जूनियर स्तर बालिका वर्ग की चौंपियनशिप वंशिका व छाया पूर्व माध्यमिक विद्यालय याहियापुर ने संयुक्त रूप से जीती, जूनियर स्टार बालक वर्ग की चौंपियनशिप बसंत पूर्व माध्यमिक याहियापुर के नाम रही। इस प्रतियोगिता की ओवरऑल चौंपियनशिप खेड़ा न्याय पंचायत के नाम रही। ब्लॉक अमरोहा के जनपद स्तर पर प्रतिभाग करने वाले विजेता बच्चों को बचपन प्ले स्कूल की प्रबंधक ऋतु चौधरी ने अपनी तरफ से स्पोर्ट्स किट प्रदान की घोषणा की ।
बीईओ रचना सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता का मंच संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष विपिन चौहान ने किया।
खेल में रहे मौजूद
इस प्रतियोगिता में जूनियर शिक्षक संघ प्रदेश महामंत्री नरेश कौशिक, विकास चौहान, विपिन चौहान, पूर्व जिला व्यायाम शिक्षक विरेंद्र सिंह, करतार सिंह ,वरन सिंह,मुकेश चौधरी, विकास बांगा, लोकेश चौहान,विरेन्द्र प्रताप, महेश कुमार, रेनू वड्डा, विकास चौधरी, सुमित चौधरी,परवेज खान, विरेंद्र प्रताप, ओमकारी गुर्जर, लुकमान उद्दीन, पंकज आर्य, लोकेश आर्य, दुर्गेश कुमारी, रमा रस्तोगी, सुषमा रानी, सोहित सिंह, विरेंद्र सिंह, रजनीश कुमार चौहान, परवेज़ खान,वरेश लाल ,ओमपाल सिंह ,प्रमोद कुमार, हिमांशु माथुर, महेंद्रपाल सिंह ,कृष्ण कुमार, सत्य प्रकाश विवेक शर्मा अरुण कुमार, ए.आर.पी राजेश पांडे, बृजपाल सिंह, विवेक चौधरी ,धर्मपाल सिंह,अरविंद सिरोही एवं अनिल एसआरजी उपस्थित रहे।