डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
विधायक महेंद्र खड़कवंशी ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं से प्रतिभा को मंच मिलता है।
हसनपुर की मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिताएं
विकास क्षेत्र हसनपुर की मिनी बाल क्रीड़ा एवं शैक्षिक प्रतियोगिता 17.11.2022 को नत्थू मल मिनी स्टेडियम सोहरका रोड हसनपुर में आयोजित की गई। जिसमें हसनपुर विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती गीता वर्मा एवं खंड शिक्षा अधिकारी विजय चौहान द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर खेल का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं से ग्रामीण अंचलों में छिपी प्रतिभाओं का निखार होता है। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होते हैं और सभी शिक्षकों से और मेहनत के साथ बच्चों को निखारने के लिए प्रेरणा दी गई।
इसी क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर मंत्र मुग्ध होकर बच्चे एवं उनके टीम इंचार्ज की भूरी प्रशंसा की और विधायक का आभार व्यक्त किया। इसी क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी विजय चौहान जी ने विधायक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का आभार व्यक्त किया और सभी शिक्षकों से पूरी इमानदारी के साथ प्रतियोगिता कराने में भूरी भूरी प्रशंसा की।
ओवरऑल चौंपियनशिप न्याय पंचायत दीपपुर को
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष होमपाल सिंह, जिला पीटीआई अनिल कुमार, ब्लॉक पीटीआई सोनू कुमार, एआरपी अमित गुप्ता, जगबीर सिंह, उपदेश कुमार, कमल वर्मा, प्रदीप कुमार, डॉ पी एस त्यागी, पायल रानी, मोहम्मद जीशान, राकेश कुमार, अजेद्र सिंह, संजीव, तापस, देवकांत भारत भूषण, विनोद गौतम, जी पी शर्मा, उज्जवल वर्मा, अशफाक हुसैन, मयंक अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, संजय शर्मा, मनोज शर्मा, राशिद अली, दिलीप तोड़ीवाल, गजेंद्र कुमार ढाका, रितु रानी, रितु राज, राजकुमार, उदय भान सिंह, अनुराधा शर्मा, आकांक्षा सक्सेना, अंजना रस्तोगी, प्रियंका चौहान, सुमन नागर आदि लोग उपस्थित रहे।
ओवरऑल चौंपियनशिप न्याय पंचायत दीपपुर को एवं उपविजेता शाहपुर कला न्याय पंचायत को एकल चौंपियनशिप जूनियर बालक वर्ग में अनुज कुमार कंपोजिट विद्यालय अलीपुर खादर, बालिका वर्ग कुमारी शिवानी व कुमारी दीक्षा को संयुक्त रूप से, अनुज कुमार प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में व कुमारी अर्चना प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में एकल चौंपियनशिप जीतने में विजयी रहे।