डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
युवक मंगल दल पपसरा द्वारा आयोजित तृतीय स्व. चौधरी चन्द्रपाल सिंह मैमोरियल ऑल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट की तैयारी के लिए आज वॉलीबॉल ग्राउंड पर लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।
चौधरी चन्द्रपाल राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी थे
पुरुजीत सिंह नेशनल कोच ने बताया कि चौधरी चन्द्रपाल सिंह (पूर्व कैबिनेट मंत्री ) के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी थे जिनकी वॉलीबॉल में विशेष रूचि थी। हर वर्ष उनके सहयोग से गांव में वालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता था।लेकिन अब वह हमारे बीच नहीं रहे। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए प्रतिवर्ष आल इंडिया वालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में तृतीय ऑल इण्डिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन समस्त क्षेत्र व युवक मंगल दल पपसरा 25 नवंबर से करा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसमें अनेक प्रदेशों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं टूर्नामेंट में राजस्थान पुलिस, दिल्ली, पंजाब, रेलवे, हरियाणा, चंडीगढ़ आजमगढ़, साई हॉस्टल रायबरेली, दिल्ली पुलिस, की टीमें प्रतिभाग करेंगे।
25 नवंबर को दोपहर एक बजे उद्घाटन
25 नवंबर 2022 को दोपहर एक बजे उद्घाटन होगा। जिसमें लीग मैच प्रारंभ होंगे और 26 नवंबर 2022 को लीग मैच होंगे और 27 की शाम को 4 बजे समापन होगा जिसमें फाइनल में पहुंचने वाली टीमें खेलेंगी।
उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान पर आने वाली टीम को 31000 हजार रुपये नगद पुरस्कार व ट्राफी एवं द्वितीय स्थान पर आने वाली टीम को 21000 हजार रुपये नगद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जाएगी।
तीन दिनों तक टीमो को रुकने की व्यवस्था, नाश्ता और खाने की व्यवस्था समस्त ग्रामवासी मिलकर करते है। ये परंपरा बहुत पहले से चली आ रही है जिसको ग्राम पपसरा की युवा टीम और बड़ों के आशिर्वाद व सहयोग से लगातार चलाने का पूरा प्रयास करते है।
पूरे गांव और आस पास उत्सव का माहौल है। जिसमें समस्त ग्रामवासी ओर क्षेत्र के लोग बड़े उत्साह से प्रतिभाग करते है।
इसमे बाहर से आने वाले मेहमानों के लिए बैठने की व्यवस्था एवं महिलाओं के लिए अलग पंडाल की व्यवस्था भी की गई है। इस आयोजन में समस्त क्षेत्र के समान्नित लोग प्रतिभाग करते है और अपना अमूल्य समय देते है।