डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
21 नवंबर 2022 को जेएस हिंदू इंटर कॉलेज अमरोहा में माध्यमिक विद्यालयी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के खिलाड़ियों को प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया।
तानिया खो-खो में मंडल में खेलेगी
इन खेलों में विद्यालय की छात्रा तानिया ने खो-खो की सीनियर बालिका वर्ग में जनपद स्तर पर जीत दर्ज कर मंडल प्रतियोगिता तक प्रतिभाग किया , काजल ने सीनियर बालिका वर्ग में एथलेटिक्स की जिला प्रतियोगिता में 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान, 400 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा मंडल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, चायना ने एथलेटिक्स की जूनियर बालिका वर्ग की 400 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविंद्र कुमार ने क्रिकेट की जूनियर बालक वर्ग में जनपद में जगह बनाई तथा चयन मंडल प्रतियोगिता में और यश कुमार ने क्रिकेट की सीनियर बालक वर्ग की जनपदीय टीम में सेलेक्ट होकर मंडल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । सुंदरम ने टेबल टेनिस में जनपद में जीत दर्ज कर मंडल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
नितिन प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में
नितिन ने बास्केटबॉल की सीनियर बालक वर्ग की जिला,मंडल एव प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । मुजीब उर रहमान ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर बाधा दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं खोदृखो की सीनियर बालक वर्ग की मंडल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया तथा कुश्ती की सीनियर बालक वर्ग की जिला प्रतियोगिता प्रथम स्थान , कुश्ती की मंडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कुश्ती की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया ।
पंकज कुमार ने एथलेटिक्स की सब जूनियर बालक वर्ग की जिला प्रतियोगिता में लंबी कूद,ऊंची कूद तथा डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान प्राप्त कर व्यक्तिगत चौंपियनशिप जीती तथा एथलेटिक्स की मंडल प्रतियोगिता में लंबी कूद,डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान,तथा ऊंची कूद में तृतीय स्थान प्राप्त करके व्यक्तिगत चौंपियनशिप जीती।
प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित
सभी प्रतिभागियों को खेल में अच्छा प्रदर्शन करने पर विद्यालय के प्रबंधक अनिल स्वरूप टण्डन तथा प्रधानाचार्य डॉ0 जी0 पी0 सिंह ने सभी खिलाड़ियों को माला पहनाकर तथा खेल किट देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रबंधक अनिल स्वरूप टण्डन ने कहा कि खिलाड़ियों को विद्यालय स्तर पर हर सुविधा दी जाएगी। प्रधानाचार्य डॉ0 जी0 पी0 सिंह ने कहा कि अच्छे खिलाड़ियों को विद्यालय में खेल के समान की कोई कमी नही होने दी जाएगी। खेलों में रुचि रखने वाले छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ खेल भी उतने ही जरूरी हैं। इस अवसर पर खेल शिक्षक राजवीर सिंह को भी प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने माला पहना कर और खेल किट देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मौजूद रहे
कार्यक्रम में डॉ0 राजवीर यादव, शैलेश पंकज, डॉ0 राजेश राजपूत, सुधीर गुप्ता, अनिल कुमार, डॉ0 वी0के0शुक्ल, लल्लू सिंह, डॉ0 शिव शंकर यादव, डॉ0 नरेश कुमार, मधुलिका गुप्ता, कालीचरण शर्मा आदि शिक्षक सहित समस्त स्टाफ और छात्र छत्रायें मौजूद थे। पंकज कुमार का चयन सब जूनियर बालक वर्ग में लम्बी कूद एवं डिस्कस थ्रो में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिया हुआ