डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
तृतीय स्व. चौधरी चन्द्रपाल सिंह मैमोरियल ऑल इण्डिया वालीबॉल टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएमआर हॉस्पिटल मुरादाबाद के निदेशक डॉ मंजेश राठी ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का समापन किया। डॉ मंजेश राठी ने कहा कि इस तरह का शानदार आयोजन युवा वर्ग के लिए अत्यंत आवश्यक है जिससे युवा वर्ग स्वस्थ रहेगा तथा देश विदेश में खेलकर अपने क्षेत्र व देश का नाम रोशन करेगा।
अतिथियांे ने बढ़ाया खिलाड़ियांे का हौसला
उन्होंने कहा कि उनके हॉस्पिटल में समय समय पर निशुल्क स्वास्थ्य कैम्प लगते रहें है तथा निर्धन व असहाय लोगो के लिए निशुल्क इलाज़ की सुविधा भी उपलध कराते हैं। इस कार्यक्रम में अन्य अतिथि डॉ. हरि सिंह ढिल्लो, विजयपाल सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष किसान यूनियन, दिवाकर सिंह किसान यूनियन शंकर, पूर्व ब्लॉक प्रमुख जयदेव सिंह, जगराम सिंह पूर्व मंत्री,एस के वर्मा जी पूर्व मंडलायुक्त मुरादाबाद, एलबी सिंह जीएम शुगर मिल बुंदकी, रामवीर सिंह क्षेत्र अध्यक्ष मौजूद रहे। इस शानदार आयोजन के लिए मुख्य अतिथियों युवक मंगल दल पपसरा की समस्त कमेटी, सरजीत सिंह पूर्व सिविल जज एवम श्रीमती रेनू चौधरी पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत अमरोहा का धन्यवाद प्रेषित किया।
सेमीफाइनल में पपसरा, आज़मगढ़, देहरादून व मुज़फ्फरनगर की टीमें
पुरुजीत सिंह एनआईएसकोच ने बताया कि आज के कार्यक्रम मैं बचे लीग मैचों में पहला मैच में हरियाणा ने बनारस को 2-1 से हराया दूसरे मैच में कुरुक्षेत्र ने दिल्ली पुलिस को 2-0 से हराया तीसरे मैच में पपसरा ने देहरादून को 2-0 से हराया पांचवे मैच में देहरादून ने हरयाणा को 2-0 से हराया। सेमीफाइनल के पपसरा, आज़मगढ़, देहरादून व मुज़फ्फरनगर की टीमें पहुची। खबर लिखे जाने तक पहला सेमीफाइनल मैच पपसरा व आज़मगढ़ के बीच खेला जा रहा है। प्रथम पुरस्कार 31000 रुपये व ट्राफी डॉ मंजेश राठी द्वारा टीम को दिया जाएगा। द्वितीय पुरस्कार 21000 रुपये व ट्राफी आयोजक युवक मंगल दल पपसरा व सहायोजक श्रीमती रेनू चौधरी पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत अमरोहा के द्वारा टीम को दिया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक युवक मंगल दल पपसरा अमरोहा के समस्त कमेटी ने टूर्नामेंट में आये सभी अतिथियांे का धन्यवाद प्रेषित किया।