डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
राधा कृष्ण पब्लिक स्कूल, अमरोहा में अन्तर- विद्यालयी डिजिटल टैक्नालाजी से बच्चों का जीवन बेहतर बन रहा
विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन 5 नवंबर को किया गया। इसमें ब्लू बर्ड्स इन्टरनेशनल स्कूल, धनौरा, अव्वल रहा। प्रथम उप विजयी विद्यालय सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल, गजरौला रहा। द्वितीय उपविजयी विद्यालय- राना इन्टरनेशनल स्कूल, अमरोहा रहा।
सर्वश्रेष्ठ वक्ता- छात्रा काशवी अग्रवाल, ब्लू बर्ड्स इन्टरनेशनल स्कूल, धनौरा रही।
13 सीबीएसई स्कूलों के छात्रों ने किया प्रतिभाग
प्रतियोगिता मे अमरोहा जनपद के 13 सी0बी0एस0ई0 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने विषय के दोनो पहलुओं (पक्ष व विपक्ष) पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि माननीय डॉ. हरि सिंह ढिल्लो (शिक्षक विधायक, बरेली मुरादाबाद मण्डल ) दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों , विजेता एवं उपविजेता विद्यालय को पुरस्कृत किया एवं तथा सभी प्रतिभागियों को आगे बढ़ने का आर्शीवचन कहा, ढिल्लो ने कहा की युवा पीढ़ी को जीवन के यदि सही मार्गदर्शन मिल जाये तो हमारा हिन्दुस्तान बहुत आगे बढ़ सकता है। कार्यक्रम के निर्णायक डॉ. एलके त्रिवेदी ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की एवं अपने अनुभवों को विद्यार्थियों के समक्ष रखा। विद्यालय संरक्षक अजय टंडन, प्रबन्धिका श्रीमती अंजली टंडन, प्रधानाचार्या डॉ. शिक्षा सरदाना एवं उप-प्रधानाचार्य रिंकू सक्सेना ने मुख्य अतिथि एवं समस्त अतिथिजनों का आभार व्यक्त किया एवं सभी सफल छा़त्रों को बधाई दी है।