डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी ने अमरोहा को इंडस्ट्रियल हब बनाया जाने पर बल दिया।
बुनकर इंस्पेक्टर के वेतन पर रोक
22 नवंबर को डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग उद्योग बंधु की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उद्योग बंधुओं की समस्याओं के बिंदुवार लंबित प्रकरणों की जानकारी हासिल की और शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश जीएमडीआईसी को दिए। लकड़ी हस्तकला एसोसिएशन अमरोहा के बिजली संबंधी प्रकरण पर अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश देते हुए कहा कि स्वयं मौके पर देखकर परीक्षण करें और रिपोर्ट प्रस्तुत करें । बुनकर इंस्पेक्टर के लगातार बैठकों पर अनुपस्थित रहने के कारण जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से वेतन रोकने के निर्देश देने के साथ-साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं । कहा दिन निर्धारित करें और कार्यालय में बैठकर उद्योग बंधुओं की समस्याओं का निस्तारण करें।
2027 तक वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी
उन्होंने कहा कि यह शासन की प्राथमिकताओं से संबंधित बैठक है कोई भी अधिकारी इस बैठक में अनुपस्थित नहीं रहेगा समय से बैठक में प्रतिभाग कर बुनकरों की समस्याओं को सुने और उनका तत्काल निस्तारण करें । जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि बैठक में बुनकरों की समस्याओं से संबंधित बिंदुओं पर ही चर्चा करने के साथ साथ जनपद को उद्योग के क्षेत्र में किस प्रकार इकोनॉमी बढ़ाने के लिए प्रयास किया जा सकता है इस पर भी चर्चा की जाए । कहा कि सरकार द्वारा जो 2027 तक वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है उसको हर हाल में पूर्ण किया जाए। कहा कि जनपद अमरोहा को इंडस्ट्रियल हब बनाया जाए यह जनपद बहुत ही उद्योगों की दृष्टि से महत्वपूर्ण है दिल्ली से सटा हुआ जिला है जनपद की इकोनामी बढ़ाया जाए। अगली बैठक में एजेंडा इकोनमी बढ़ाने के लिए रखा जाए जनपद की प्रत्येक इंडस्ट्री का ग्रोथ क्या है अगला प्लान क्या है कितने का रोजगार दिया गया इसके संबंध में विशेष एजेंडा प्रस्तुत किया जाए। कहा कि 2027 तक 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी कैसे बढ़ सकती है इस पर विचार प्रस्तुत किया जाए । कहा कि उद्योग बंधु अपना नया उद्योग बनाने में किसी भी प्रकार का भय ना करें जिला प्रशासन आपके साथ हैं आप निर्भीक होकर उद्योग लगाएं । कहा कौन सा उद्दोग किस सेक्टर में ग्रोथ कर सकता है इसका बेहतर प्लान बनाया जाय । इस अवसर पर अधिशासी से अभियंता विद्युत अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी सहित अन्य संबंधित अधिकारी बड़ी संख्या में उद्योग बंधु पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।