डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि 10 नवंबर को बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में होने वाली परीक्षा को निष्पक्षता और सहजता के साथ कराएं।
परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा
9 नवंबर को कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में प्राथमिक स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर मंडलीय स्तर पर 10 नंवबर को होने वाली बच्चों की परीक्षा की तैयारियों का समीक्षा हुई। इसमें जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा से ही बच्चांे की सीखने की क्षमता का आंकलन होगा। सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला ने परीक्षा की तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा। दोनों अधिकारियों ने परीक्षा की तैयारी पर संतोष व्यक्त किया।
इससे पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा ने बताया कि अमरोहा जिले में 1080 परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से पांच तक पंजीकृत 93 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं।
बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी, उप जिलाधिकारी, बीडीओ, बीईओ, डीसी और अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
पर्यवेक्षक व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात
गौरतलब है कि मुरादाबाद के आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह के निर्देश पर मुरादाबाद मंडल में 10 नवंबर को यह परीक्षा होगी। कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों की लिखित परीक्षा होगी। 2 घंटे की इस परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों की बौद्धिक दक्षता का मूल्यांकन करने के साथ ही बच्चों के प्रदर्शन के आधार पर शिक्षकों की जवाबदेही तय करना है। जनपद स्तर पर अलग-अलग मुख्य विकास अधिकारी परीक्षा के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। परीक्षा में स्कूल का स्टाफ भी बदला गया। पर्यवेक्षक और सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं।
आयुक्त आंजनेय परीक्षा के प्रेणता
मुरादाबाद के आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह इस परीक्षा के प्रेणता हैं और वह इसमें विशेष रुचि ले रहे हैं। उन्होंने परीक्षा में शुचिता बनाएं रखने के लिए सीडीओ को नोडल अधिकारी बनाया है। इसके अलावा अपनी-अपनी तहसील में उपजिलाधिकारी सुपर जोनल मजिस्ट्रेट होेंगे और खंड विकास अधिकारी अपने-अपने विकास खंड में जोनल मजिस्ट्रेट होंगे।
चार मंडलीय पर्यवेक्षक
आयुक्त ने अमरोहा जनपद में चार मंडलीय पर्यवेक्षक भी तैनात किए हैं। उप निदेशक अर्थ एवं संख्यक संगीता सक्सेना, सहायक आयुक्त खाद्य ओमप्रकाश, उपायुक्त स्टांप यादराम और अपर निदेशक पशुपालन डॉ. तेज सिंह को मंडलीय पर्यवेक्षक बनाया गया है।