डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने शिक्षकोें को चेताया है कि वे फर्ज पूरा न करें बल्कि मन से पढ़ाएं और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करें।
मलेशिया के संविलियन विद्यालय का निरीक्षण
18 नवंबर को उन्होंने ग्राम मलेशिया के संविलियन विद्यालय का निरीक्षण किया। जिसमें जिलाधिकारी ने उपस्थित अनुपस्थित छात्रों अध्यापकों की उपस्थिति सहित विभिन्न बिंदुओं पर प्रधानाध्यापिका से जानकारी लेकर अवश्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रत्येक कक्षा में जाकर अलग-अलग कक्षा अध्यापकों से विभिन्न बिंदुओं पर सवाल किए गणित और अंग्रेजी के प्रश्नों को छात्रों से बोर्ड पर करवाया। गणित के सवालों का जवाब बच्चों द्वारा संतोषजनक न दिए जाने पर जिलाधिकारी ने कक्षा अध्यापक पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिए जाने के निर्देश दिया। कहा कि आप लोग केवल फर्ज ही न अदा करें बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिया जाए । कहा कि जो भी शिक्षण दिया जाए वह बच्चे के दिमाग में पूरी तरह से बैठना चाहिए कहा की आप लोग समय से आए और समय तक रहकर विद्यालय में बच्चों को प्रत्येक अलग-अलग विषय पर गंभीरता के साथ शिक्षण दे।
शिक्षामित्र को कड़ा किया
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बच्चों से अंग्रेजी के वाक्यांश को पढ़वाया जिस पर बच्चों द्वारा कोई भी जवाब न दिए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक के द्वारा जिलाधिकारी को बताया जाने पर कि विद्यालय में 2 शिक्षा मित्र हैं इसमें एक शिक्षामित्र खाना खाने गए हैं जिलाधिकारी ने इस बात पर संज्ञान लेते हुए शिक्षामित्र के आने पर कड़ी फटकार लगाते हुए कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी। कहा कि यह समय खाना खाने का है समय से रह कर बच्चों को उचित शिक्षण दिए जाने के निर्देश नाराजगी पूर्वक दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ल उपजिलाधिकारी धनौरा राजीव राज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव सिंघल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।