डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
आज गजरौला के समाजसेवी/प्रतिष्ठित व्यक्तियों जिसमें अजय, दयानंद व ऋषभ चौधरी ने जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी को गंगा तिगरी मेला 2022 में कराए गए विभिन्न कार्यों की उत्तम व्यवस्था के चलते व सकुशल शांतिपूर्ण भव्य दिव्य मेला आयोजित कराने के लिए पुष्पगुच्छ व माला पहनाकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में शौचालय बनाए जाने और शौचालय के नियमित साफ-सफाई तथा जगह-जगह पर डस्टविन रखे जाने , मेले को गंदगी मुक्त करने, बनाई गई रोडों का पर्याप्त चौड़ी होना तथा उसमें लगातार जल का छिड़काव कराने जिससे धूल ना उड़ सके , पर्याप्त संख्या में जगह जगह पर पुलिस चौकियां स्थापित करने जिससे असुरक्षा की भावना श्रद्धालुओं में महसूस ना होने पाए , अपराध व अन्य किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना होने , मेले में शराब पूरी तरह से प्रतिबंधित होने, तथा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को अपने-अपने सेक्टर की जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के निर्देश दिए जाने जिससे सेक्टर की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो सके , मेले में नवाचार हेतु बालीवाल कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किए जाने जिससे जनपद के प्रतियोगी जो खेल में रुचि रख रहे हैं उनका उत्साह बढ़ सके , और खेल प्रतियोगिता आयोजित किए जाने के बाद उसमें विजई टीमों को साल टीशर्ट प्रदर्शन प्रमाण पत्र दिए जाने , तथा लगातार प्रत्येक दिन गंगा आरती का भव्य व दिव्य आयोजन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा भारत की विभिन्न संस्कृतियों से मिश्रित कलाओं में प्रतिदिन अलग-अलग विधाओं में प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाने, मधुबन ग्रुप आर्ट्स द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना और दीप नृत्य की अनोखी कला , जनपद अमरोहा के अपर जिलाधिकारी भगवान शरण द्वारा प्रस्तुत राम कथा का सुंदर वाचन बहुत ही अद्वतीय कार्यक्रम रहा है जो कि बहुत ही सराहनीय है ।