डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कक्षा एक से पांच तक की दक्षता परीक्षा का जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी, नोडल अधिकारी/सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, बीएसए गीता वर्मा समेत तमाम संबंधित अफसरों ने जायजा लिया।
10 नंवबर को जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी द्वारा आयुक्त आंजनेय कुमार के निर्देशानुसार कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों की आयोजित की जा रही दक्षता परीक्षा का इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय मसूदपुर नवादा व प्राथमिक विद्यालय नारंगपुर सेकंड में निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों से प्रश्न पत्र के संबंध में दिए गए प्रश्नों के बारे में पूछताछ भी किया और अपने सामने विद्यार्थियों से पेपर को पढ़वाया।
बच्चों की बौद्धिक क्षमता की परख होगी
नोडल अधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ल ने बताया कि आयुक्त मुरादाबाद मण्डल आंजनेय कुमार द्वारा कक्षा 1 से 05 तक के विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा मुरादाबाद मंडल के सभी जनपदों में आयोजित कराई जा रही है । कहा की यह परीक्षा मण्डल में आयोजित कराने का आयुक्त का अभिनव प्रयोग है इस तरह की परीक्षा पहली बार मुरादाबाद मंडल में आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा से बच्चों की बौद्धिक क्षमता व उनकी उपस्थिति तथा अध्यापकों द्वारा रुचि लेकर शिक्षण कार्य गुणवत्तापूर्ण दिया जा रहा है या नहीं का परीक्षण किया जाएगा। कहा कि इस परीक्षा में जिस विद्यालय के विद्यार्थी सफल प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे कमजोर होंगे उस विद्यालय के अध्यापकों को जिम्मेदार ठहराते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा जनपद के 1080 विद्यालयों में हुई जिसके लिए खंड विकास अधिकारी को सेक्टर मजिस्ट्रेट और उपजिलाधिकारी को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है साथ ही आयुक्त द्वारा चार मंडलीय अधिकारी को भी मंडल से परीक्षा की निगरानी करने के लिए भेजा गया है जिनकी निगरानी में परीक्षा शांति के साथ हुई।
75288 छात्र-छात्राओं ने दी परीक्षा
बीएसए गीता वर्मा ने भी जिले के कई स्कूलों में परीक्षा का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से पांच तक में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 92172 है जिनमें से परीक्षा में 75288 शामिल हुए। 81.68 फीसदी बच्चों ने परीक्षा दी।