डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
तृतीय स्वर्गीय चौधरी चंद्रपाल सिंह ऑल इंडिया मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर मंजेश राठी ने 31000 हजार रुपये देकर टीम और युवक मंगल दल की हौसलाअफजाई की ओर कहा ही आने वाले समय मे वो हमेशा युवक मंगल दल से जुड़े रहेंगे और इस प्रकार के कार्यों में अपना सहयोग करके वो खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं।
पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल 21 हजार रुपए दिए
समापन के मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल रहे।र उन्होंने बताया कि यह चौधरी चंद्रपाल सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि है जिनको संपूर्ण क्षेत्र इसी बहाने याद करता है और उनसे जुड़ी खट्टी मीठी बातों को याद करते हैं जिसको फलीभूत करने वाला युवक मंगल दल पपसरा का प्रत्येक कार्यकर्ता है इस मौके पर 21000 हजार रुपये द्वितीय टीम को देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉक्टर उत्कर्ष गोयल ने सभी विजेता टीम के खिलाड़ियों को चांदी के सिक्के देकर उनकी हौसलाअफजाई की ओर युवक मंगल दल को सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया
कोच पुरुजीत सिंह ने बताया कि पहला सेमीफाइनल मैच पपसरा और आजमगढ़ के बीच बहुत ही रोमांचक हुआ जिसको 25-21,23-25,27-25,26-24,18-16 से जीतकर अपने नाम किया।
दूसरा सेमीफाइनल मैच देहरादून ने हरियाणा को 25-22,23,25,26,24,28-26 से जीतकर अपने नाम किया और फाइनल मैच बहुत ही काँटे का हुआ जिसमें देहरादून ने पपसरा को पांचवे सेट में 21-25,25-23,18-25,26-24,17-15 से जीतकर अपने नाम किया। इस मौके ओर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू चौधरी और सरजीत सिंह ने सभी बाहर से आये अतिथियो ,ग्राम वासियों ओर ओर युवक मंगल दल पपसरा के सदस्यों को बहुत बहुत आभार प्रकट किया और आने वाले समय मे इससे भी अच्छा आयोजन करवाने के लिये कहा।