डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
26/11/2022 को जे.एस हिंदू पीजी कॉलेज अमरोहा में संविधान दिवस कार्यक्रम राजनीति विज्ञान के तत्वावधान में बहुत हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ वीर वीरेंद्र सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कर्तव्यों के प्रति भी सजग होना चाहिए
इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनन कौशल ने कहा कि आवश्यकता संविधान में निहित उद्देश्य को अपने जीवन में आत्मसात करने की है, इसी श्रृंखला में समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ हरेंद्र कुमार ने बताया प्रत्येक नागरिक को संविधान में दिए गए अधिकारों के प्रयोग के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति भी सजग होना चाहिए। रोवर्स प्रभारी डॉ रश्मि ने बताया हमारा मूल संविधान पांडुलिपि में हाथों से लिखा हुआ है जिसमें प्रेम बिहारी रायजादा ने 6 महीने में लिखा जिसमें आकृतियां नंदलाल बोस द्वारा दी गई हैं। संविधान 251पृष्ठों में जिसका वजन 4 किलो है तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया।
मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. निखिल दास ने भी संविधान के महत्व पर रोशनी डाली।
छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया
इसी क्रम में राजनीतिशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनमोहन सिंह ने बताया कि संविधान में मानवीय मूल्यों स्वतंत्रता समानता न्याय की भावना और प्रस्तावना का क्या महत्व है जिसे बिना मानवीय मूल्यों के प्राप्त नहीं किया जा सकता। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रश्मि गुप्ता ने किया। डॉ प्रदीप ने कहा कि संविधान में प्रस्तावना का सबसे महत्वपूर्ण सार है नागरिक को ज्ञान होना चाहिए। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विचार संविधान पर रखें तथा इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मनमोहन सिंह के निर्देशन में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सर्वे में सम्मिलित छात्र छात्राओं को को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा छात्र छात्राओं को शोध कार्यों में संलग्न रहने हेतु प्रोत्साहित किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रदीप ने दिया।