डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
आज गंगा धाम तिगरी मेला में लगातार चौथे दिन भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। इस आरती को देखकर हरिद्वार की हर की पौड़ी की आरती जहन में उतर आई। तिगरी गंगा आरती में हरिद्वार की हर की पौड़ी का आरती का लुक नजर आया।
इस आरती में धनौरा विधायक राजीव तरारा जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ल अपर जिलाधिकारी भगवान शरण जी भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषि पाल नागर जिला महामंत्री पूरन सिंह सैनी अभिनव कौशिक उप जिला अधिकारी सदर अनिल कुमार, उप जिलाधिकारी धनौरा राजीव राज जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारियों व श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
विविधता में एकता से ओतप्रोत रंगारंग प्रस्तुति
तत्पश्चात तिगरी गंगोत्सव 2022 में सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच में 7 नवंबर को भारत की विविधता में एकता से ओतप्रोत विभिन्न कलाओं में मधुवन ग्रुप आर्ट्स द्वारा गणेश वंदना दीप नृत्य राजस्थानी , मेरठ से आये प्रसिद्ध जादूगर द्वारा विभिन्न कलाओं में जादू का प्रदर्शन सहित अन्य विविधकलाओ का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया । जिसका जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी सहित अन्य उपस्थिति अधिकारियों कर्मचारियों जनप्रतिनिधियों व बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने श्रवण कर आनन्द लिया।
तिगरी गंगा आरती में हरिद्वार की हर की पौड़ी की गंगा आरती का लुक
