डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में प्राथमिक स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर मंडलीय स्तर पर 10 नंवबर को होने वाली बच्चों की परीक्षा में शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति किसी चुनौती से कम नहीं है।यह परीक्षा बच्चों की पढ़ाई का मूल्यांकन करने के साथ-साथ शिक्षकों के पढ़ाने का भी मूल्यांकन करेगी।
10 नंवबर को होगी परीक्षा
मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह के निर्देश में मुरादाबाद मंडल में 10 नवंबर को यह परीक्षा होगी। कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों की लिखित परीक्षा होगी। 2 घंटे की इस परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। यक्ष प्रश्न यह है कि कक्षा एक के जो बच्चे लिखना सीख रहे है वो परीक्षा में क्या करेेंगे।
परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों की बौद्धिक दक्षता का मूल्यांकन करने के साथ ही बच्चों के प्रदर्शन के आधार पर शिक्षकों की जवाबदेही तय करना है। जनपद स्तर पर अलग-अलग मुख्य विकास अधिकारी परीक्षा के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। परीक्षा में स्कूल का स्टाफ भी बदल जाएगा। पर्यवेक्षक और सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे।
विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति को लेकर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। परीक्षा के माध्यम से बच्चों की भाषायी जानकारी और गणित समेत अन्य विषयों के जरिये छात्रों की प्रतिभा का आकलन होगा।
जिला मुख्यालय के बीईओ संजय कुमार कौशल ने बताया कि इस परीक्षा में बच्चों को जो प्रश्न पत्र मिलेगा, इसमें प्रश्न और उनके बहुविकल्पीय उत्तर होंगे। सही उत्तर पर टिक करना होगा।
परीक्षा की सभी तैयारियां पूरीः बीएसए गीता वर्मा
बीएसए गीता वर्मा ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं नोडल अधिकारी सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशन में परीक्षा होगी। संबंधित अधिकारियों की डयूटी लगा दी गई हैं। उन्होंने शिक्षकों से शत प्रतिशत बच्चों को परीक्षा में शामिल कराने का आह्वान किया है।