डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
न्याय पंचायत बरतौरा विकास क्षेत्र गंगेश्वरी की मिनी बाल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन कंपोजिट विद्यालय छपना के परिसर में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह एवं ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।
प्राथमिक स्तर पर परिणाम
50 मी.दौड़
(बालिका वर्ग )
प्रथम –इलमा
द्वितीय –उर्वशी
100 मी दौड़
(बालिका वर्ग )
प्रथम–इलमा
प्रा. वि.देहरी गुर्जर
द्वितीय –खुशबू
प्रा. वि.बरतौरा
200 मी दौड़
(बालिका वर्ग )
प्रथम–इलमा
प्रा. वि.देहरी गुर्जर
द्वितीय –खुशबू
प्रा.वि. बरतौरा
’जूनियर स्तर’ दौड़
(बालक वर्ग )
100 मी.
प्रथम –प्रशांत
उच्च प्रा. वि. जेबड़ा
द्वितीय —कासिम
उच्च प्रा. वि.छपना
200 मी
(बालक वर्ग )
प्रथम – -प्रशांत
उच्च प्रा. वि.जेबड़ा
द्वितीय –अनस
उच्च प्रा. वि.देहरी गुर्जर
400 मी
(बालक वर्ग )
प्रथम –शीशराम
उच्च प्रा. वि.
द्वितीय —अमन
उच्च प्रा. वि.नानई
’प्राथमिक स्तर’
लम्बी कूद’
प्रथम ———–कुमारी इलमा
प्राथमिक विद्यालय देहरी गुर्जर
’कबड्डी’
उच्च प्राथमिक स्तर
(बालक वर्ग )
प्रथम —
उच्च प्रा. वि.जेबड़ा की टीम प्रथम
’जूनियर स्तर’
(बालिका वर्ग )
प्रथम-उच्च प्रा. वि.नानई की टीम
विजेता छात्र-छात्राओं को श्री कुंदन सिंह डाइट मेंटर एवं श्रेयष यादव डाइट मेंटर द्वारा मैडल देकर सम्मानित किया गया।
खेलों में मौजूद रहे
इस अवसर पर ब्लॉक मंत्री प्रदीप भाटी,ब्लॉक व्यायाम शिक्षक वैभव गुप्ता ,खेल प्रभारी बिजेंद्र सिंह, संकुल शिक्षक रोशनलाल, सतेंद्र सिंह, विनोद कुमार,देवेंद्र शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,गौरव नागर उपाध्यक्ष ,अरविंद चौधरी अकाउंटेंट, ।त्च् विकास राहुल,तूफ़ान सिंह कटारिया,लख्मी सिंह,संजय सिंह,सतपाल सिंह,परवीन कुमार,हरिओम सिंह,रौनक कुमार,दिनेश भड़ाना, प्रवीण कुमार,जयवीर सिंह,सुरेश सिंह,विक्रम सिंह,दीपक कुमार,मनोज कुमार,सचिन कुमार,कमल दीपेंद्र सिंह, सर्वेश सिंह,जयप्रकाश सिंह,बंटी अग्रवाल,कावेन्द्र सिंह,जितेंद्र सिंह,पवन नागर,छोटेलाल,जय प्रकाश, सुनील कुमार, अरुण कुमार, प्रदीप वर्मा,नाजिम अख्तर,बबीता त्यागी, सुप्रीमलता,दिनेश कुमार,कृष्णपाल, देवेश कुमार, प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहें।