डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
25 नवम्बर 2022 को युवक मंगल दल, (रजि) पपसरा, अमरोहा के तत्वावधान में ग्राम पपसरा में तृतीय स्व. चौधरी चन्द्रपाल सिंह मैमोरियल आल इंडिया वालीबाल टूर्नामेंट का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कुंवर दानिश अली सांसद लोक सभा अमरोहा व सरदार गुरवेन्द्र सिंह ब्लाक प्रमुख अमरोहा व निर्माेज यादव जिलाध्यक्ष सपा अमरोहा द्वारा फीता काटकर किया गया।
जिसमे अन्य अतिथिगण विनायक चौहान, सरदार राजवीर सिंह प्रबंधक सिख इण्टर कालिज नारंगपुर, शूरवीर सिंह, मस्तराम यादव, सरदार सुरेन्द्र सिंह ने वालीबाल मैदान ग्राम पपसरा में पहुंचकर आल इण्डिया वालीबाल टूर्नामेंट की शोभा बढ़ाई। ग्राम पपसरा में प्रतिवर्ष वालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन युवक मंगल दल पपसरा द्वारा कराया जाता है। इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करना है।
सांसद दानिश ने की आयोजन की तारीफ
मुख्य अतिथि कुंवर दानिश अली ने कहा कि बहुत अच्छा प्रयास समस्त ग्राम वासियों एवं युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं का है। उन्होंने अपील की कि समस्त क्षेत्र के ग्रामवासियों से कि वह अपने अपने ग्राम में युवक मंगल दल का गठन कर ऐसे आयोजन कराते रहना चाहिए। युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि ये अपने ग्राम व आसपास के क्षेत्र में नशा मुक्ति, साफ सफाई, साक्षरता, राष्ट्रीय टीकाकरण, राष्ट्रीय पर्व, जैविक खेती व अन्य कार्यों के आयोजन कर क्षेत्रवासियों को जागरूक करते रहते हैं।
पपसरा की टीम ने जीता मैच
एनआईएस कोच पुरुजीत सिंह ने बताया कि इस वालीबाल टूर्नामेंट में देश के विभिन्न प्रदेशों राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखण्ड, गुजरात, नार्दन रेलवे, साई हास्टल व पपसरा की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। जिसका उद्घाटन मैच पपसरा व बिजनौर(उत्तर प्रदेश) की टीम के बीच खेला गया जिसे पपसरा की टीम ने 3-0 से सीधे सैटों में मैच जीतकर टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया। यह टूर्नामेंट 25 नवम्बर से शुरू होकर 27 नवम्बर तक चलेगा। इस टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार 31000 रुपये नगद व ट्राफी एवम द्वीतीय पुरस्कार 21000 रुपये व ट्राफी प्रदान किया जाएगा।इस टूर्नामेंट के सह आयोजक सरजीत सिंह (पूर्व सिविल जज) व युवक मंगल दल पपसरा के सभी कार्यकर्ताओं ने सभी अतिथियों का धन्यवाद प्रकट किया।