डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
मुरादाबाद मंडल के आयुक्त आंजनेय कुमार के निर्देश पर 10 नवंबर को हुई परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से पांच तक बच्चों की दक्षता परीक्षा में उपस्थिति के मामले में जनपद अमरोहा मंडल में अव्वल रहा। इस पर जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने खुशी जताई। उन्होंने इसे शिक्षा विभाग के अधिकारियों प्रशासनिक अधिकारियों और शिक्षकों की सफलता बताया।
गौरतलब है कि 8 नवंबर को गंगा स्नान था जो कि 9 नंवबर तक चला। तिगरी गंगा धाम में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा गंगा मेला लगता है जो 3 नवंबर से शुरू हो गया था। 6 से 8 नंवबर तक गंगा स्नान का अवकाश रहा। सभी अधिकारी गंगा मेले की व्यवस्था में लगे रहे। अभिभावक व बच्चे भी बड़ी संख्या में गंगा मेले में जाते हैं। ऐसी स्थिति में 10 नवंबर को शत प्रतिशत बच्चों को परीक्षा में शामिल कराना किसी चुनौती से कम नहीं था। जिसमें शिक्षा विभाग डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी, सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला और बीएसए गीता वर्मा के कुशल निर्देशन में खरा उतरा है।
एडी बेसिक मुरादाबाद बुद्ध प्रिय सिंह ने बताया कि अमरोहा में 81.68 फीसदी, मुरादाबाद में 77.8 फीसदी, संभल में 72 फीसदी, बिजनौर में 80 फीसदी और रामपुर में 77.5 फीसदी बच्चों ने परीक्षा दी।
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि इस परीक्षा से एक सकारात्मक संदेश गया है निश्चित रूप से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। सभी संबंधित अधिकारियों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों और शिक्षकों ने मेहनत की, तभी बच्चों की उपस्थिति शानदार रही और हम मंडल में पहले स्थान पर रहे। आगे भी इसी तरह कार्य करना है। बच्चांे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही हमारा ध्येय है।