डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
विदेश मंत्री ने डा. कटारिया को प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आमंत्रित किया है।
भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय महत्व के विशेष आयोजन 17 वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में जनपद का गौरव बढ़ाते हुए मंडी धनौरा निवासी शिक्षक डॉ यतींद्र कटारिया को इस मौके पर संबोधन का अवसर मिलेगा विदेश मंत्री एस जयशंकर ने व्यक्तिगत रूप से डॉ यतींद्र कटारिया को पत्र लिखकर 17 वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आमंत्रित किया है तथा विदेश मंत्री ने अपने पत्र में सम्मान देते हुए कहा है कि डॉ यतींद्र कटारिया का प्रतिभाग करना उनके लिए गौरव की बात होगी।
प्राप्त विवरण के अनुसार विदेश मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हर दूसरे साल आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय महत्व रखने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन का इस बार आयोजन मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में होगा जहां कला संस्कृति भाषा एवं कौशल आदि से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे तथा समापन राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू करेगी
इस अवसर पर दुनिया भर से लगभग दो हजार प्रवासी भारतीय भाग लेगें तथा देश से विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली हस्तियों को भी आमन्त्रित किया गया है इसी कड़ी में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी के लिए सेवा कर रहे विश्व हिंदी मंच के संयोजक तथा राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध शैक्षिक सामाजिक व पर्यावरण कार्यकर्ता डॉ यतींद्र कटारिया को व्यक्तिगत रूप से इस आयोजन में आमंत्रित किया है तथा पत्र प्रेषित करते हुए लिखा है कि डॉ यतीन्द्र कटारिया का इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में भाग लेना गौरव की बात होगी डॉ यतीन्द्र कटारिया ने इस अवसर को गौरवान्वित बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की गरिमामय उपस्थिति में अंतरराष्ट्रीय आयोजन में शामिल होना उनके लिए गौरवान्वित क्षण होगा।
ब है कि डॉ यतीन्द्र कटारिया ने गत दिनों विदेश मंत्रालय में फिजी में अगले साल आयोजित होने वाले 12 वें विश्व हिंदी सम्मेलन के बारे में विचार प्रस्तुत किए थे इस अवसर पर विदेश मंत्रालय के उप निदेशक विनोद कुमार ने डॉ कटारिया का विश्व हिंदी सम्मेलन सारिका देकर सम्मानित भी किया।