डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा ने 23 नवंबर को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गजरौला का निरीक्षण किया।
वह निरीक्षण के दौरान बालिकाओं के बीच घुल मिल गई। बालिकाओं को भी ऐसा अहसास हुआ जैसा उनके अपने परिवार का कोई मुखिया उनसे मुखातिब हो रहा है। बीएसए ने बालिकाओं से विभिन्न बिंदुओं पर बातचीत की, छात्राओं ने भी बिना झिझक के उनके प्रश्नों के जवाब दिए। बीएसए ने उन्हें पुस्तकालय का महत्व समझाया और किताबों से दोस्ती करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि तरक्की का रास्ता किताबांे से होकर ही गुजरता है।
बीएसए गीता वर्मा ने सनशाइन न्यूज को बताया कि बालिकाओं के बीच जाकर उन्हें आनंद की अनुभूति होती है उनसे जो आत्मीयता का संबंध स्थापित होता है उसी में आनंद मिलता है।
बीएसए गीता ने दी छात्राओं को किताबों से दोस्ती करने की सीख
