डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा के विकासखंड जोया के बीआरसी नारंगपुर में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत दो दिवसीय बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान जोया ब्लाक के कक्षा 4 और 5 को पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
जोया के 432 शिक्षकों दिया प्रशिक्षण
खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कौशल ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य परिषदीय विद्यालय के कक्षा 4 व 5 के बच्चों को भाषा एवं गणित विषय में दक्षता प्रदान किया जाना है। इस प्रशिक्षण में प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय से 2 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। जिसमें भाषा गणित का प्रशिक्षण दिया गया है। विकासखंड के कुल 432 शिक्षकों को प्रशिक्षित कर प्रशिक्षण संपन्न किया गया।
प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से जिला समन्वयक मोहर सिंह, नोडल एआरपी योगेश कुमार, संदर्भदाता प्रथम संस्था के सुनील कुमार शबाना सुमित शुक्ला और शबाना आदि के सहयोग से संपन्न हुआ।