डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
घनश्याम दास टंडन सरस्वती विद्या मंदिर कैलसा अमरोहा में वार्षिक खेलकूद स्पर्धा महोत्सव का आयोजन किया गया। खेलों के कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती गुलाब देवी, माध्यमिक शिक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, ने फीता काटकर एवं मशाल जलाकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी हैं।
पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य की सुंदर प्रस्तुति
विद्यालय के संरक्षक अजय टंडन ने मुख्य अतिथि को पुष्प अर्पण कर उनका स्वागत किया तथा साथ ही विद्यालय की बालिकाओं ने भारतीय संस्कृति का परिचय देते हुए पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य की सुंदर प्रस्तुति के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया। रंगारंग आगाज के साथ खेलों का शुभारंभ हुआ, जिसके अंतर्गत विद्यालय के चारों सदनों ध्रुव, प्रहलाद, अभिमन्यु व लव.कुश द्वारा मार्चपास्ट का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छोटे-छोटे बच्चों ने संगीतमय योग की प्रस्तुति से सभी को योग करने के प्रति जागरूक किया। आरएसएस विभाग प्रचारक अतुल ने बच्चों को हार-जीत से अलग अनुशासित रहकर खेल भावना से खेल खेलने को प्रेरित किया। इस मौके पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि हरि सिंह ढिल्लों ने कहा कि खेल एक प्रतियोगिता नहीं बल्कि एक मिशन है जिसके द्वारा छात्रों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है।
दौड़ में प्रिंस, जतिन प्रथम
खेलकूद प्रतियोगिता में कक्षा 4 से 12 तक के विद्यार्थियों ने 50 मीटर, 100 मीटर, 400 मीटर दौड़, रिले रेस, कबड्डी रस्साकसी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल आदि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। 50 मीटर दौड़ में प्राइमरी वर्ग के प्रिस ने प्रथम, मुदित ने द्वितीय तथा हर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, 100 मीटर दौड़ सीनियर वर्ग के बालक वर्ग में जतिन ने प्रथम, शिवा ने द्वितीय तथा रजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में 100 मीटर दौड़ सीनियर वर्ग के बालिका वर्ग में पल्लवी ने प्रथम, लकी ने द्वितीय तथा तनु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में अभिमन्यु हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क
इसके पश्चात् विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित विद्यालय के प्रथम प्रधानाचार्य डॉ जयपाल सिंह व्यस्त ने विद्यार्थी जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है और खेलों के माध्यम से ही हम अपने मस्तिष्क को स्वस्थ रख सकते हैं, जो हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण ही नहीं वरन् आवश्यक भी हैं।
मुख्य अतिथि श्रीमती गुलाब देवी ने कहा कि बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों का उत्साह देख उन्हें बेहद खुशी हुई बच्चों ने शिक्षा के साथ-साथ खेल को भी प्राथमिकता देकर अपनी प्रतिभा को सबके सामने रखा। खेलों के माध्यम से भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ा जा सकता है इसी के साथ उन्होंने विद्यालय के सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की।
विद्यालय के संरक्षक अजय टंडन ने पढ़ाई के साथ ही खेलों में रुचि लेने के लिए प्रेरित किया तथा विद्यार्थियों के आर्थिक एवं सामाजिक जीवन में खेलों के महत्त्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती अंजलि टंडन ने विद्यार्थी जीवन में खेलों के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेलों द्वारा छात्रों का शारीरिक विकास होता है और मानसिक तनाव से भी मुक्ति मिलती है। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ अर्चना शर्मा ने प्रतियोगिताओं के दौरान विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्रीमती गुलाब देवी, विशिष्ट अतिथि डॉ जयपाल सिंह व्यस्त तथा डॉ हरि सिंह ढिल्लो, विद्यालय के संरक्षक अजय टंडन द्वारा विजेताओं को मेडल व ट्राफी तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह, राजकीय इंटर कालेज अमरोहा के प्रधानाचार्य दिनेश चिकारा आदि मौजूद रहे।