डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जे एस हिन्दू इं कॉ अमरोहा मे नवनिर्मित शिक्षक-कक्ष, प्रबंध समिति-कक्ष, बालिका-कक्ष, एन सी सी, एन एस एस एवं स्काउट-कक्ष तथा बालक-शौचालय का लोकार्पण मुख्य अतिथि शिवस्वरूप टंडन (पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष) एवं संरक्षक प्रबन्ध समिति के करकमलों के द्वारा किया गया।
समाज निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका
उन्होंने शिलापट का अनावरण और फीता काटकर नवनिर्मित कक्षों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर स्वागत-कार्यक्रम के पश्चात लोकार्पण-कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधसमिति के संरक्षक और मुख्य अतिथि शिवस्वरूप टंडन ने कहा कि शिक्षक राष्ट्रनिर्माता होता है। सृष्टि और प्रलय उसकी गोद मे पलते हैं। शिक्षकों का पुनः आह्वान करता हूँ कि वे सभी प्राणपण से राष्ट्रनिर्माण के अपने अभियान में जुटे रहें।
विशिष्ट अतिथि एयर कमानडर संजय खन्ना ने कहा कि शिक्षक अपने हुनर से विद्यार्थियों को निखारने का कार्य करते हैं। इसलिए उन्हें पूरी सुविधा प्रदान करना प्रबंधसमिति का दायित्व है। मुझे खुशी है कि विद्यालय की प्रबंधसमिति अपने दायित्वों का निर्वहण पूरी सजगता से कर रही है।
विद्यालय में कोई असुविधा नहीं रहेगी
प्रबंधक अनिलस्वरूप टंडन ने कहा कि प्रबंधसमिति का पूरा प्रयास रहेगा कि विद्यालय में किसी तरह की कोई असुविधा प्रबंधन में नहीं रहेगी। हमारा प्रयास है कि विद्यालय में पढ़ाई का वातावरण ऐसे ही बना रहे, जिससे विद्यार्थियों का अधिकाधिक हित हो सके। प्रबंध समिति के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, उपाध्यक्ष योगेश कुमार जैन, उपमंत्री उमेश चंद्र गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष दिवेश चंद बाहेती ने भी सभा को संबोधित किया। प्रधानाचार्य डॉ जी पी सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रबंधसमिति के सभी पदाधिकारी और कार्यकारिणी के सदस्य विमल स्वरूप टंडन, सलिलनाथ, अनिल माथुर, मुदित माथुर, आशीष भालवर, सुधीर भल्ला, रमेशचंद्र गोयल, विशेष आमंत्रित अतिथि हरीश अरोरा, डॉ0 राजवीर सिंह, डॉ0 राजेश राजपूत, शैलेश पंकज, शिव शंकर यादव, अनिल कुमार, सुधीर गुप्ता, राजवीर सिंह, डॉ0 नरेश कुमार सहित तथा पूरा स्टाफ मौजूद रहा।कार्यक्रम का संचालन डॉ वी के शुक्ल ने किया।