डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
सर्वोदय सरस्वती एकेडमी अतरासी रोड अमरोहा में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व छात्र पीसीएस 2021 में चयनित अक्षय चौधरी को सम्मानित किया गया।
निदेशकगणांे डीपी सिंह, नरेश सिद्धू, अनुज कुमार व ओमवीर सिंह ने अक्षय चौधरी को स्मृति चिह्न प्रदान किया। डीपी सिंह ने शाल उढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अक्षय ने अपने विद्यालय के अनुभव साझा किए। प्रधानाचार्य सीपी सिंह ने विचार व्यक्त किए। संचालन सरवर जैदी ने किया।
सर्वोदय सरस्वती एकेडमी में पीसीएस चयनित अक्षय चौधरी का सम्मान
