डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, तहसीलदार भूपेंद्र सिंह और नगर पालिका अमरोहा के ईओ डॉ.ब्रजेश कुमार ने लिटिल स्कालर्स एकेडमी में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांधा
मुख्य अतिथि चंद्रशेखर शुक्ला सी.डी.ओ., अमरोहा ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का शुरूआती संचालन विद्यालय की उप प्रधानाचार्य डॉ. शुभ्रा ने किया। इसी के साथ कक्षा सात के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। कक्षा नवीं और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत पर प्रस्तुति दी। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. अनुराधा ने मंच से स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें विद्यार्थियों के गत दो वर्षों की उपलब्धियों को अभिभावकों के साथ साझा किया। तत्पश्चात स्कूल में पिछले वर्ष पहले व दूसरे स्थान से पास होने वाले सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद बच्चों ने कुरकुरे से कुर्रम, दादी अम्मा, नानी तेरी मोरनी को, लिटिल कृष्णा, सपनों से भरे नैना, तेरी मिटटी में मिल जाऊं आदि गीतों पर प्रस्तुति दी।
शिक्षा ही तरक्की का सूत्रःसीडीओ चंद्रशेखर
मुख्य अतिथि चंद्रशेखर शुक्ला ने बच्चों द्वारा दी गयी प्रस्तुतियों को सराहते हुए कहा कि उन्हें सभी प्रस्तुतियां बहुत पसंद आयी। एक प्रस्तुती में इस्तेमाल किये गए वाक्य एजुकेशन इज की टू सक्सेस का महत्व समझाते हुए उन्होंने कहा कि यही जीवन का मूल है हमें शिक्षित होना होगा। बोले यदि आप अपने जीवन के शुरुआती तीस सालों में मेहनत कर लें तो आपके अगले पचास साल बेहतर हो सकते हैं । न्यूटन के प्रतिक्रया वाले नियम का उदहारण देते हुए उन्होंने कहा कि यह विज्ञान के सूत्र के साथ साथ व्यवहारिक सूत्र भी है। आपका दूसरों के साथ जैसा व्यवहार होगा वैसी ही प्रतिक्रिया आपको मिलेगी इसीलिए उचित व संयमित व्यवहार करें। सभी को भविष्य की शुभकामनाओं के साथ स्कूल प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया।
विभिन्न राज्यों की प्रदर्शनी आकर्षण रही
इसके बाद मुख्य अतिथि शुक्ला, प्रबंधक डॉ. गिरीश बंसल व प्रधानाचार्य डॉ. अनुराधा द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। विद्यालय प्रबंधक डॉ. बंसल ने कहा कि कोरोना की वजह से दो वर्षों में विद्यार्थी पढ़ाई व व्यावहारिकता में पीछे हो गए हैं जिसके सुधार के लिए हम सब को मिलकर प्रयास करना होगा। जीवन के शुरूआती सालों में कठिन मेहनत वाली मुख्य अतिथि की बात पर सहमति जताते हुए सभी अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें जिससे पढाई नियमित रूप से चलती रहे।
इसके बाद मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथि व शिक्षकों ने विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित विभिन्न राज्यों की प्रदर्शिनियों का अवलोकन किया और सभी ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम में एंकरिंग शिविका, शर्जील, फातिमा, कार्तिक, हर्षिता जसलीन ने की। इस अवसर नगरपालिका अमरोहा के ई.ओ. डॉ.ब्रजेश कुमार, तहसीलदार भूपेंद्र सिंह सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।