डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला ने लिटिल स्कालर्स एकेडमी में एम्स में चयनित एकेडमी की होनहार छात्रा कृति सौम्या को सम्मानित किया।
गौरतलब है कि बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल मंे शिक्षक ब्रजपाल सिंह और शिक्षिका अंजू रानी की मेधावी बेटी कृति सौम्या ने इस वर्ष नीट की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर अखिल भारतीय स्तर पर 444 रैंक प्राप्त की है। अब वह देश के सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा संस्थान एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) ऋषिकेश में एमबीबीएस की पढ़ाई करेंगी। कृति ने बताया कि 28 नवंबर से उनकी क्लास शुरू होंगी, प्रवेश संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं।
लिटिल स्कालर्स एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम में सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला ने कृति को सम्मानित करते हुए उनकी प्रतिभा की तारीफ की और इसी प्रकार आगे भी मुकाम हासिल करने के लिए हौसलाअफजाई की। इस मौके पर एलएसए के प्रबंधक डॉ. गिरीश बंसल, प्रधानाचार्या डॉ. अनुराधा, ब्रजपाल सिंह और कृति का भाई शौर्य तेजस मौजूद रहे।