डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार के आदेश के अनुसार गुरू तेग बहादुर शहीद दिवस का 24 नंवबर को पूर्व में घोषित अवकाश 28 नवंबर को कर दिया गया। अब अल्लादीन का कौन सा चिराग रात को बच्चों को 24 नवंबर को स्कूल आने की सूचना देगा।
अवकाश संशोधन के संबंध में सचिव का यह आदेश देर शाम व्हाट्सअप पर सर्कुलेट हो हुआ। सोशल मीडिया पर अवकाश की विश्वसनीय को परखने के लिए माथापच्ची शुरू हो गई। रात 8.30 बजे तक जिलाधिकारी कार्यालय के संबंधित पटल को अवकाश के संशोधन के संबंध में मेल नहीं मिला। फिर रात को 9 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक अमरोहा का 24 नवंबर के स्थान पर 28 नवंबर को अवकाश हो संबंध में पत्र जारी हुआ।
लेकिन कालेजांे व स्कूलांे में 24 नवंबर को अवकाश पहले ही घोषित किया जा चुका है। अब इस अवकाश में संशोधन कर अवकाश 28 नवंबर को कर दिया गया। लेकिन 24 नवंबर को स्कूल और कालेजांे में बच्चों को आना है इसकी सूचना उन्हें कौन से माध्यम से दी जाएगी। अगर बात व्हाट्सअप की जाए तो यह सुविधा परिषदीय स्कूलों के 10 फीसदी बच्चों के पास भी नहीं है। पब्लिक स्कूलों के बच्चों के पास व्हाट्सअप की सुविधा है तो हर समय कोई व्हाट्सअप देख रहा हो तो ऐसा भी नहीं है।
लिहाजा स्कूल और कालेजों में इस तरह अचानक अवकाश में संशोधन उचित नहीं है। अवकाश संशोधन स्कूल समय में ही किया जाना चाहिए।