डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल जग्गा ने डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी से अमरोहा जनपद के अमरोहा कॉठ मार्ग पर ग्राम पैगम्बरपुर तथा ग्राम कोठी खिदमतपुर में सड़क किनारे लगने वाले साप्ताहिक बाजारों को सुरक्षित स्थानों पर लगवाने की मांग की है।
उन्होंने डीएम को भेजे पत्र में उल्लेख किया है कि अमरोहा जनपद के प्रमुख जिला सम्पर्क मार्ग अमरोहा कॉठ मार्ग पर ग्राम पैगम्बरपुर में हर रविवार को तथा ग्राम कोठी खिदमतपुर में हर बृहस्पतिवार को एक साप्ताहिक बाजार लगता हैं जिसमें बड़ी संख्या व्यापारी विभिन्न प्रकार की दुकाने जिनमें खाद्य सामग्री फल/सब्जी/गुड तथा विभिन प्रकार के अनाज़ एवं हाथ के बने कृषि यन्त्र कपड़ा आदि की सैकड़ो छोटी छोटी दुकाने लगातें हैं जिससे उन व्यापारी परिवारों की आजीविका चलती हैं तथा ग्रामीणों को उनके गॉव के पास बाजार का लाभ मिलता हैं। उक्त बाजार के आस पास के तीन दर्जन से अधिक गॉवो के आमजन अपनी रोजमर्रा की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये वस्तुओं की खरीददारी इन बाजारो में करते हैं।
ग्राम कोठी खिदमतपुर में लगने वाला उक्त साप्ताहिक बाजार पहले कृषक इन्टर कालेज कोठी खिदमतपुर के साथ सटे एक बड़े मैदान में लगता था। परन्तु पिछले कुछ समय से उक्त बाजार अब मैदान के स्थान पर सड़क के किनारे पटरी एवं सड़क पर लग रहा हैं जबकि उक्त मैदान पूरी तरह से खाली पड़ा हुआ हैं। जबकि ग्राम पैगम्बरपुर में प्राप्त स्थान से अधिक व्यापारियों के आगमन से यह स्थिति पैदा हो रहीं हैं। तथा दुकानदार एवं सड़क के बीच पटरी समाप्त हो रहीं हैं।
उक्त दोनो ग्रामो में सड़क किनारे पटरी बेहद संकरी हैं जिस कारण सड़क पर लगने वाले इन बाजारों में लगी दुकाने अव्यवस्थित ढंग से लगी हुई हैं जिसमें दुकानदार एवं सड़क के बीच की दूरी बहुत कम हैं तथा जब कोइ ग्राहक उक्त बाजार में किसी दुकानदार से कोई खरीददारी करता हैं तो क्रेता सम्पूर्ण रुप से सड़क पर खड़ा होता हैं। क्योकि उक्त जिला सम्पर्क मार्ग पर सामान्य से अधिक यातायात प्रभाव हैं जिसमें हल्के एवं भारी व्यवसायिक एवं निजि वाहनो को आवागमन होता हैं उक्त सड़क किनारे लगने वाला साप्ताहिक बाजार जोकि सुड़क सुरक्षा के सामरिक दृष्टिकोण से सड़क किनारे लगना उचित नहीं हैं क्योकि उक्त स्थान पर सभी आयुवर्ग के नागरिक बड़ी संख्या में एकत्र होते हैं। तथा उक्त बाजार स्थलो पर कभी भी कोई अप्रिय सड़क दुर्घटना घटित हो सकती जिससे जनहानि होने की पूरी सम्भावना हैं।
श्री जग्गा ने मांग की है कि अमरोहा कॉठ मार्ग पर उपरोक्त विषयक ग्रामों में सड़क किनारे लगने वाले साप्ताहिक बाजारांे को सड़क किनारे से हटवा कर किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर लगवाने की कृपा करें ताकि ग्रामीण बाजारों के सहारे व्यापार करने वाले व्यापारियों को कोई असुविधा भी ना हो तथा किसी भी प्रकार की कोई सड़क दुर्घटना की सम्भावना भी ना रहें।