डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जेएस हिंदू पीजी कॉलेज में महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के अंतर्महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 2 दिन तक चले संघर्षपूर्ण और रोमांचकारी मुकाबलों के पश्चात फाइनल मैच किशन सिंह एचबी डिग्री कॉलेज, चोटीपुरा और जीएफ कॉलेज, शाहजहांपुर के बीच हुआ। किशन सिंह डिग्री कॉलेज, चोटीपुरा ने यह मैच 25-15 25-15 25-16 से जीता।
किशन सिंह को विजेता की ट्रॉफी
प्रतियोगिता के समापन समारोह में प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष लीलाधर अरोड़ा ने किशन सिंह डिग्री कॉलेज की टीम को विजेता की ट्रॉफी प्रदान की। जीएफ कॉलेज शाहजहांपुर को उपविजेता की ट्रॉफी प्रदान की गई। यह प्रतियोगिता विश्वविद्यालय से नियुक्त पर्यवेक्षक डॉ वीरेंद्र सिंह और विशेषज्ञ के तौर पर नियुक्त अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी यशपाल सिंह राणा के निरीक्षण में संपन्न हुए। इस प्रतियोगिता में ऑफिशियल रेफरी की भूमिका
चीफ रेफरी पुरुजीत सिंह, फर्स्ट रेफरी सचिन गंधर्व, सेंकेड रेफरी आदित्य चौधरी, स्कोरर,सुधाकर चौधरी ने बड़ी प्रवीणता और कुशलता के साथ पूरी की। महाविद्यालय की ओर से डॉ संजय शाही के नेतृत्व में डॉ गौरव सिंह,योगेंद्र सिंह,कोच संदीप सिंह,खेल सहायक नरेंद्र शर्मा व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सतीश सिंह ने पूर्ण निष्ठा, तत्परता और मनोयोग से इस प्रतियोगिता की शुभ व्यवस्था और आयोजना की।
खेलों से व्यक्तित्व उभरता और निखरता
प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष लीलाधर अरोड़ा ने कहा कि खेलों से व्यक्तित्व उभरता और निखरता है क्योंकि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ दिमाग का निवास होता है। प्राचार्य डॉ वीर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर की किसी भी प्रतिस्पर्धा का आयोजन किसी भी महाविद्यालय के लिए बहुत ही गर्व का विषय होता है। हमारे महाविद्यालय ने इस आयोजन को बड़ी सफलता पूर्वक संपन्न कराया इस बात का मुझे गर्व है। महाविद्यालय के प्रबंधक तंत्र का सहयोग प्रत्येक स्तर पर हमारी ऊर्जा का प्रमुख केंद्र है। आपने यह भी कहा कि सभी टीमों ने खेल भावना के साथ इस प्रतियोगिता में भागीदारी की। समन्वय और सामंजस्य के साथ प्रतिस्पर्धा की यह भावना सहभागी विद्यार्थियों में अनुशासन के तत्व को इंगित करता है।
सहयोग और निष्ठा की भी सराहना
क्रीड़ा प्रभारी डॉ संजय शाही ने सभी टीम प्रभारियों ,गणमान्य आगंतुकों, और विशिष्ट अतिथियों के आगमन के लिए आभार व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त आपने महाविद्यालय परिवार के सहयोग और निष्ठा की भी सराहना की। आपने माना कि किसी भी आयोजन में सहयोगी साथियों का योगदान अतुलनीय होता है जिसके लिए उनके जितनी सराहना की जाए वह कम है।
पहले क्वार्टर फाइनल में वर्धमान कॉलेज, बिजनौर और बरेली कॉलेज बरेली के बीच मुकाबला हुआ; जिसमें वर्धमान कॉलेज, बिजनोर ने विजय प्राप्ति। दूसरा क्वार्टर फाइनल एस एस कॉलेज, शाहजहांपुर और साहू जैन कॉलेज, नजीबाबाद के बीच चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में एस एस कॉलेज शाहजहांपुर ने विजय प्राप्त की।
सेमीफाइनल मुकाबले में पहला मैच वर्धमान कॉलेज बिजनौर और किशन सिंह कॉलेज चोटीपुरा के बीच हुआ; जिसमें बेहद रोमांचक तरीके से किशन सिंह कॉलेज चोटीपुरा ने विजय प्राप्त की। दूसरा सेमीफाइनल जीएफ कॉलेज शाहजहांपुर और एसएस कॉलेज शाहजहांपुर के बीच हुआ जिसे कड़े संघर्ष के बीच जीएफ कॉलेज शाहजहांपुर ने जीता।
उपस्थित रहे
इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार से डॉ बीना रूस्तगी, डॉ मनन कौशल, डॉक्टर नवनीत विश्नोई, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ मनमोहन सिंह, डॉ रश्मि गुप्ता, डॉ गीतांजलि, डॉ सविता, डॉ सबीना लकी, डॉ विशेष राय, डॉ ऋतुराज यादव, डॉ देवेंद्र कुमार, डॉ मुकेश सिंह, डॉ अरविंद कुमार, डॉ अरविंद कुमार शास्त्री, डॉ पीयूष शर्मा, डॉ विकास मोहन श्रीवास्तव, डॉ सौरभ अग्रवाल, डॉ पवन गेरा, डॉ हर्षदीप, डॉ मोहम्मद जावेद आदि उपस्थित रहे।