डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिले की अग्रणी संस्था आर्यसमाज में 20 दिसंबर को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम का पैनल मरीजों का परीक्षण कर उन्हें बीमारी से बचाव के लिए परामर्श देंगे और सचेत करेंगे।
आयोजक उजाला सिग्नल ब्राईट स्टार हॉस्पिटल
आर्य समाज अमरोहा के प्रखर स्तंभ और शिविर के व्यवस्थापक विनय प्रकाश आर्य ने बताया कि शिविर रोटरी क्लब अमरोहा, आर्य समाज अमरोहा और इनरव्हील क्लब सरगम अमरोहा के संयुक्त तत्वावधान मंे आयोजित होगा। आर्यसमाज के प्रधान अभय आर्य ने बताया कि शिविर का शुभारंभ 20 दिसंबर को सुबह 10 बजे अपर जिलाधिकारी भगवान सरन पटेल करेंगे। इस शिविर का आयोजक उजाला सिग्नल ब्राईट स्टार हॉस्पिटल मुरादाबाद है। इसमें हार्ट रोग विशेषज्ञ डॉ.विजय कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. इंद्रनील हलदर, मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ.शाहिद सैफी और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.साक्षी मरीजों का परीक्षण कर परामर्श देंगे।
उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब की ओर से शिविर के संयोजक विशाल गोयल व मुकेश अग्रवाल, आर्य समाज की ओर से अनिल जग्गा व डॉ. दीपक अग्रवाल और इनरव्हील क्लब सरगम अमरोहा की ओर से शालिनी कपूर व कंचन टंडन होंगी। रोटरी क्लब अमरोहा के अध्यक्ष डॉ.जीपी सिंह, सचिव डॉ. सरल राघव, कोषाध्यक्ष अमित मोहन गोयल, आर्यसमाज के प्रधान अभय आर्य, मंत्री नत्थू सिंह, कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल और इनरव्हील क्लब सरगम की अध्यक्ष प्रीति मालीवाल, सचिव पारू माहेश्वरी व कोषाध्यक्ष वीनू राघव का विशेष सहयोग रहेगा।
उन्होंने शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लाभ उठाने का अनुरोध किया है।