डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा जिले की अग्रणी संस्था आर्यसमाज में 20 दिसंबर को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, इसमें 458 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें उचित सलाह दी गई। इस शिविर का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी भगवान शरण पटेल ने किया।
सर्दी के मौसम में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें
आर्य समाज में शिविर रोटरी क्लब अमरोहा, आर्य समाज अमरोहा और इनरव्हील क्लब सरगम अमरोहा के संयुक्त तत्वावधान मंे आयोजित हुआ। 20 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी भगवान सरन पटेल ने शिविर का फीता काट कर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस मौसम में हार्ट संबंधी दिक्कते अधिक होती हैं जिनका स्वयं पता नहीं चल पाता है जांच कराने पर ही बीमारी पकड़ में आती है। आर्य समाज और सहयोगी संस्थाओं ने इस शिविर का आयोजन कर प्रशंसनीय कार्य किया है।
नियमित चैकअप कराएं
आर्य समाज के प्रधान अभय आर्य ने कहा कि उनकी संस्था समाज सेवा के कार्य सभी के सहयोग से प्राथमिकता के आधार पर करती है। उन्होंने कहा कि आजकल की जीवन शैली और खानपान में बदलाव के कारण हर किसी को कोई न कोई बीमारी जकड़ ही लेती ही है इसीलिए गंभीर बीमारी से बचने के लिए नियमित चैकअप कराकर दवा लेते हुए परहेज कर लेना चाहिए।
संस्था का लक्ष्य जरूरतमंदों की सेवा
रोटरी क्लब अमरोहा के अध्यक्ष डॉ.जीपी सिंह ने कहा कि उनकी संस्था का लक्ष्य जरूरतमंदों की सेवा और सहायता करना है। इस शिविर के आयोजक उजाला सिग्नल ब्राईट स्टार हॉस्पिटल के जीएम डॉ. मुकेश कुमार के निर्देशन में हार्ट रोग विशेषज्ञ डॉ.विजय कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. इंद्रनील हलदर, मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ.शाहिद सैफी और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.साक्षी ने 458 मरीजों का परीक्षण कर परामर्श दिया।
इन्होंने किया सहयोग
आर्यसमाज अमरोहा के प्रखर स्तंभ व शिविर व्यवस्थापक विनय प्रकाश आर्य के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में रोटरी क्लब की ओर से शिविर के संयोजक विशाल गोयल व मुकेश अग्रवाल, आर्य समाज की ओर से अनिल जग्गा व डॉ. दीपक अग्रवाल और इनरव्हील क्लब सरगम अमरोहा की ओर से शालिनी कपूर व कंचन टंडन रोटरी क्लब अमरोहा के सचिव डॉ. सरल राघव, कोषाध्यक्ष अमित मोहन गोयल, आर्यसमाज के मंत्री नत्थू सिंह, कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल और इनरव्हील क्लब सरगम की अध्यक्ष प्रीति मालीवाल, सचिव पारू माहेश्वरी व कोषाध्यक्ष वीनू राघव का विशेष सहयोग रहा। संस्था की ओर से मुख्य अतिथि और चिकित्सकांे को स्मृति चिह्न और उपहार प्रदान किए गए।
शिविर में विनय त्यागी, मनोहर लाल खुराना, सुरेश विरमानी, रमेश विरमानी, अजय चतुर्वेदी, संजय मालीवाल, सरदार चरनजीत सिंह, कुंवर विनीत अग्रवाल, शंकर प्रकाश अग्रवाल, शालिनी कपूर, कंचन टंडन, निशा अग्रवाल, आदित्य शास्त्री, अमित अग्रवाल, सरदार दलजीत सिंह, आकाश शर्मा, राजू गुप्ता, डॉ. जगत सिंह आदि मौजूद रहे।