डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने शीतलहर और कोहरे को देखते हुए जिले में संचालित सभी बोर्ड के विद्यालयों का समय 22 दिसंबर से अग्रिम आदेश तक सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे कर दिया है। उधर 21 दिसंबर को उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अमरोहा और राजकीय शिक्षक संघ जनपद अमरोहा ने डीएम व जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह को ज्ञापन देकर कालेजों का समय सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक कराने की मांग की थी।
माध्यमिक शिक्षक संघ
21 दिसम्बर को उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अमरोहा का एक प्रतिनिधि मण्डल सुबह में भीषण सर्दी के कारण विद्यालयों का समय परिवर्तन को लेकर संघ के मण्डलीय अध्यक्ष डॉ.जीपी सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी और जिला विद्यालय निरीक्षक अमरोहा विष्णु प्रताप सिंह से मिला और समय परिवर्तन हेतु ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष अतुल कुमार शर्मा, दानिश हबीब खान, आसिम अब्बासी, हसनैन नवाज़, बालक राम आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
राजकीय शिक्षक संघ
इसके अलावा राजकीय शिक्षक संघ जनपद अमरोहा के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को ठंड व कोहरे के दृष्टिगत विद्यालयों के समय परिवर्तन हेतु ज्ञापन दिया गया, तथा मांग की गई कि छात्रहित में विद्यालयों का समय प्रातः 10 बजे से 3 तक कर दिया जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा तत्काल आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष अनुमेष कुमार चौहान, उपाध्यक्ष जयवीर सिंह जिलामंत्री विजय सिंह व मीडिया प्रभारी कावेन्द सिंह रहे।