डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। इसमें मंत्री ने विकास कार्यों को गति देने की सीख दी।
मुख्य विकास अधिकारी चंद्र शेखर शुक्ला ने बिंदुवार शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्य व जनपद में कराए गए अन्य नवाचार के दृष्टिगत कार्य की क्रमशः एक एक करके जानकारी दी। इस अवसर पर मनरेगा पीएम स्वनिध जल निगम सड़क निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना किसान सम्मान निधि स्वामित्व योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सहित अन्य योजनाओं समीक्षा की गई ।
कनेक्शनों को काटा जाए
क्षेत्रीय विधायक राजीव तरारा द्वारा मंत्री को विद्युत विभाग की शिकायतों को अवगत कराते हुए कहा कि ओवरलोड होने के बावजूद भी ट्रांसफार्मरों की क्षमता नहीं बढ़ाई जा रही है मानक के अनुसार कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है बार-बार शिकायत करने के बाद भी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण नहीं किया जा रहा है । इस पर मंत्री ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश देते हुए कहा कि विभाग द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं और जो शिकायतें विद्युत संबंधी आ रही हैं उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए । कहा कि जो अवैध कॉलोनी बनी हैं उन पर विद्युत सप्लाई न किया जाए या गलत तरीके से की गई है तो उन कनेक्शनों को काटा जाए ।
गौशाला बनवाई जाए
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास जल निगम सड़क निर्माण व अन्य महत्वपूर्ण कार्य कराने में व प्रस्ताव तैयार करने में संबंधित जनप्रतिनिधि को भी सूचित किया जाए और उनकी राय ली जाए। उन्होंने विधान परिषद सदस्य सतपाल सैनी के छुट्टा गायों के संरक्षित किए जाने संबंधी उठाये गए बिंदु पर निर्देश देते कहा कि गंगा के किनारे की जो वन विभाग चारागाह की भूमि है उसे चिन्हित कर गौशाला बनवाई जाए और छुट्टा पशुओं को संरक्षित करने के बेहतर प्रबंध किया जाए ताकि किसानों की समस्याओं का समाधान हो सके इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जाए ।
उन्होंने कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण प्राथमिकता के साथ किया जाए किसी भी शिकायतकर्ता की शिकायत लंबित ना रहे ।
डीएम की बजट की मांग
इस अवसर पर जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने जनपद में गेस्ट हाउस बनवाने की मांग व पुलिस लाइन बनवाने के लिए तथा गंगा धाम तिगरी में पुल निर्माण व घाटों को पक्का करने के लिए भिजवाए गए प्रस्ताव में बजट उपलब्ध कराने का भी मंत्री से अनुरोध किया उन्होंने मंत्री को आश्वासन देते हुए कहा कि आप द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं उनका समय रहते हुए पूरी तरह से पालन कराया जाएगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रतिभा सिंह, परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर, भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, जिलाध्यक्ष ऋषि पाल नागर सहित अन्य संबंधित अधिकारी व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।