डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जे.एस. हिंदू पी.जी. कॉलेज अमरोहा में महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के पुरुष अंतर्महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ बहुत हर्षाेल्लास पूर्वक किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन योगेश कुमार जैन, मंत्री प्रबंध समिति ने फीता काट कर किया । इस अवसर पर आपके साथ विश्वविद्यालय से नियुक्त डॉ वीरेंद्र सिंह पूर्व सहायक आचार्य विधि विभाग, पर्यवेक्षक, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी यशपाल सिंह राणा विशेषज्ञ, प्राचार्य डॉ वीर वीरेंद्र सिंह,किशन सिंह महाविद्यालय के प्रबंधक चौधरी प्रदीप कुमार , मुन्ना लाल गुप्ता उपमंत्री, प्रबंध समिति उपस्थित रहे। तत्पश्चात सभी ने उद्घाटन मैच की सहभागी टीम जेएस हिंदू पीजी कॉलेज अमरोहा और राजकीय महाविद्यालय, बदायूं के खिलाड़ियों और प्रभारियों से परिचय प्राप्त किया। अपने उद्बोधन में योगेश जैन ने कहा कि की सभी टीमें पूरे उत्साह, जोश व समर्पण के साथ खेल भावना से प्रतिस्पर्धा करें क्योंकि खेल स्पर्धा में यह सबसे जरूरी तत्व है।
बौद्धिक और शारीरिक विकास को प्रतिस्पर्धा जरूरी
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि बौद्धिक और शारीरिक विकास के लिए प्रतिस्पर्धा का होना बहुत आवश्यक है। यह हमारी क्षमताओं एवं योग्यताओं के संवर्धन सहायता करती है। क्रीड़ा प्रभारी डॉ संजय शाही ने कहा कि निष्पक्ष,न्यायपूर्ण, शुचितापूर्ण और पारदर्शी तरीके से प्रतिस्पर्धा कराने के लिए हमारा महाविद्यालय पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उद्घाटन सत्र का संचालन संस्कृत विभाग के सहायक आचार्य डॉ अरविंद शास्त्री ने किया। उद्घाटन मैच पूल ए से जेएस हिंदू पीजी कॉलेज अमरोहा ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के साथ राजकीय महाविद्यालय बदायूं को हराकर जीता। इससे पूर्व बरेली कॉलेज बरेली को बाई मिला क्योंकि उसकी प्रतिद्वंद्वी टीम एपीएम, उझानी का आगमन नहीं हुआ। हिंदू कॉलेज मुरादाबाद को भी वाई मिला क्योंकि वीरा कॉलेज बिजनौर का आगमन नहीं हुआ।
पूल बी से गन्ना उत्पादक बहेड़ी और एमजेपीआरयू बरेली के मध्य हुए मुकाबले में गन्ना उत्पादक बहेड़ी ने विजयश्री प्राप्त की। एक अन्य मुकाबले में साहू जैन कॉलेज नजीबाबाद भी मिला क्योंकि उसकी प्रतिद्वंदी टीम आरएस धामपुर का आगमन नहीं हुआ। केजीके कॉलेज मुरादाबाद और राजश्री इंस्टीट्यूट बरेली के मध्य मुकाबले में केजीके कॉलेज मुरादाबाद में विजय प्राप्त की। पूल बी के द्वितीय चरण के मुकाबले में जीएफ कॉलेज शाहजहांपुर और गन्ना उत्पादक बहेड़ी के मध्य मुकाबले में जीएफ कॉलेज शाहजहांपुर ने जीता। हिंदू कॉलेज मुरादाबाद और किशन सिंह कॉलेज चोटीपुरा के मुकाबले में चोटीपुरा की टीम बिजयी रही।
इस अवसर पर महाविद्यालय शिक्षक डॉ बीना रूस्तगी,
डॉ मनन कौशल, चीफ प्रॉक्टर डॉ नवनीत विश्नोई, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार, शिक्षक संघ के मंत्री डॉ देवेंद्र कुमार, डॉ गौरव सिंह, डॉ योगेन्द्र सिंह, डॉ सविता, डॉ गीतांजलि, डॉ सबीना लकी, डॉ अरविंद कुमार, डॉ ऋतुराज यादव, डॉ विजय यादव, टीम कोच संदीप सिंह,टीम सहायक नरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।