डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
तीन मृतक शिक्षकों के परिजनों को 90 लाख रुपए की सहायता करके टीचर्स सेल्फ केअर टीम ने अनुकरणीय कार्य किया है। प्रत्येक परिवार को करीब 30-30 लाख रुपए की सहायता प्रदान की गई।
हमारे जीवन मे बहुत से ऐसे मुद्दे होते हैं जिनकी हम केवल कल्पना करते हैं। जरूरी नहीं कि हमारी कल्पनाएं साकार हो जाएं।कुछ लोग उसे असंभव कह कर छोड़ देते हैं, तो कुछ लोग जी जान से उसे साकार करने में लग जाते हैं। ऐसी ही एक कल्पना प्रयागराज जनपद के 72825 बैच के एक शिक्षक विवेकानंद आर्य ने आज से ढाई वर्ष पूर्व की थी।
एक साथी शिक्षक की असामयिक मृत्यु से आहत विवेकानंद ने साथी के परिवार की मदद की कल्पना की। सहयोग हुआ फिर मन में अगली कल्पना स्फुटित हुई कि क्यों न एक ऐसी व्यवस्था बनाई जाए जिससे प्रदेश के किसी भी शिक्षक के निधन पर समूचे प्रदेश के शिक्षक दिवंगत साथी के परिवार को सहयोग करें। कल्पना को साकार करने की ठानी और तीन सम चिंतनशील शिक्षक साथियों सुधेश पाण्डेय ,महेंद्र कुमार वर्मा एवं संजीव रजक के साथ मिलकर स्थापना हुई टीचर्स सेल्फ केअर टीम (टीएससीटी) की।जिसका टैगलाइन था शिक्षकों का, शिक्षकों द्वारा, शिक्षकों के लिए, सहयोग ।बिना किसी शुल्क और बिना किसी केंद्रीय फंडिंग के शुरू हुई टीम ने गूगल लिंक के जरिये शिक्षकों को जोड़ना शुरू किया।कड़ियाँ जुड़ती गयी। और भला क्यों न जुड़े टीम की पारदर्शिता ने शिक्षकों को जुड़ने हेतु आकर्षित किया। कोई अनिवार्य शुल्क नहीं,कोई चंदा नहीं केवल दिवंगत शिक्षकों के आश्रित नॉमिनी के बैंक खाते में सीधा सहयोग।
95 शिक्षक परिवारों को 17 करोड़ 59 लाख
26 जुलाई 2020 में बनी टीम ने कोविड महामारी में भी दिवंगत हुए शिक्षक साथियों के परिवार का सहयोग किया। वहीं दूसरी तरफ कई बीमा कंपनियां महामारी के बहाने सहयोग से पीछे हट गयीं। 10 दिन में 3 शिक्षक परिवारों को औसतन 30 लाख रुपये प्रति परिवार सहयोग के साथ सहयोग अलर्ट 35 समाप्त हुआ है। 10 दिन में 90 लाख रुपये जुटाना वह भी प्रति शिक्षक 100 रुपये का सहयोग लेकर, वाकई में अद्भुत है।अब तक कुल 95 शिक्षक परिवारों को 17 करोड़ 59 लाख से अधिक रुपए का सहयोग कर चुकी टीम की अब यह कल्पना है कि पूरे प्रदेश के समस्त बेसिक और माध्यमिक शिक्षक इस महाभियान का हिस्सा बनें तथा एक समय ऐसा आ जाय कि एक शिक्षक के केवल 10 रुपये के सहयोग से किसी दिवंगत शिक्षक के आश्रित को 1 करोड़ की सहायता प्रदान की जाय।
’अमरोहा टीचर्स सेल्फ केयर टीम के जिला संयोजक सौरभ सक्सेना ने बताया कि कोई भी शिक्षक साथी हमारी साइट टीएससीटीयूपी.कोम या प्ले स्टोर से टीएससीटीयूपी का एप्प डाउनलोड करके, एप्प पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करके सदस्य बन सकता है। टीम का कोई साथी कोई भी पैसा अपने खाते में नहीं लेता है बल्कि दिवंगत साथी के नॉमिनी के खाते में सीधे 100 रुपए ट्रांसफर करके रसीद अपलोड करते हैं,यह पारदर्शिता और एकता की एक नई मिसाल है।’
’जिला प्रवक्ता विपुल अग्रवाल ने बताया कि जिला अमरोहा से भी रिकॉर्ड साथियों सहयोग किया।’
’जिला आईटी सेल प्रभारी जीशान आह्वान है कि आइये हम सभी भी भाई विवेकानंद आर्य की तरह मिलकर इस कल्पना को भी साकार करें,और सभी साथियों को टीएससीटीयूपी से जोड़ने का कार्य करें।’