डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि खेलों में प्रतिभाग से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है।
बेसिक स्कूलों की खेल प्रतियोगिताएं
20 दिसंबर 2022 को अमरोहा मिनी स्टेडियम में बेसिक शिक्षा विभाग की दो दिवसीय जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा एवं शैक्षिक प्रतियोगिता का उद्घाटन राजकीय मिनी स्टेडियम में जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी एवं मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ल की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
इसके पश्चात विभिन्न ब्लॉकों से आए छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट कर जिलाधिकारी को सलामी दी। डीएम ने गुब्बारे उडाकर खेलों का शुभारंभ हुआ।
डीएम ने 50 मीटर दौड़ को झंडी दिखाई
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर 50 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीएम ने कहा कि प्रतियोगिताओं से प्रतिभा में निखार आता है। आगे बढ़ने का मौका मिलता है। बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए खेलों को खेल भावना से खेलने का आह्वान किया।
प्रथम दिवस में प्राथमिक स्तर के सभी खेलों का आयोजन तथा जूनियर स्तर की 600 मीटर रेस, क्रिकेट, फुटबॉल,वॉलीबॉल आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।
’बालक वर्ग प्राथमिक स्तर’ में 50 व 100 मीटर में अर्पित ब्लॉक धनौरा , 200 व 400 मीटर में साहिल ब्लाक जोया ,लंबी कूद में अंकित ब्लॉक गजरौला , कबड्डी में धनौरा, खो खो में ब्लाक जोया की टीम विजेता रही।
100 व 200 मीटर दौड़ में सोफिया अव्वल
’बालिका वर्ग प्राथमिक’ में 50 मीटर में सभीका गजरौला ब्लॉक, 100 व 200 मीटर में सोफिया अमरोहा ब्लॉक,400 मीटर में इल्मा गंगेश्वरी ब्लॉक, कबड्डी व खो खो में धनौरा की टीम विजयी रही। ’जूनियर स्तर बालक वर्ग’ में वॉलीबॉल में ब्लाक जोया, क्रिकेट व फुटबाल में अमरोहा ब्लॉक,’जूनियर स्तर बालिका वर्ग’ में फुटबाल में जोया ब्लॉक व बॉलीबॉल में अमरोहा ब्लॉक प्रथम रहा।
क्रीड़ा प्रभारी अनिल कुमार व सह प्रभारी पुरुजीत सिंह ने बताया कि 21 दिसंबर को सुबह 9 बजे से जूनियर स्तर बालक व बालिका वर्ग की खेल, सांस्कृतिक ,योगा ,पीटी, लोकगीत प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
मौजूद रहे
इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी डॉ. अनुराग द्विवेदी एवं खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कौशल, सोनू कुमार, अरूण कुमार, विजय चौहान, राजकुमार, मौ.राशिद, आयशा बी, रचना सिंह, आरती गु्प्ता, डीसी मनोज कुमार, सत्यवीर सिंह के साथ जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार, ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजदीप सिंह, सुमित यादव, पुरुजीत सिंह, जोगिंदर सिंह,राज्य पुरस्कार से सम्मानित राघवेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह उपस्थित रहे। इनके साथ साथ जिले के बेसिक शिक्षा के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी जिसमें प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह, जिला महामंत्री मुकेश चौधरी, अमरोहा ब्लाकाध्यक्ष विपिन चौहान, जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विकास चौहान, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष देवराज सिंह, जिला महामंत्री विकास कुमार बांगा, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुशील नागर, मांडलिक मंत्री सत्यपाल सिंह, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संध के जिलाध्यक्ष शाहनवाज खान, सौरभ सक्सेना, आदित्य गुर्जर जयदीप चौधरी, लक्ष्य त्यागी, रुचिन चीमा, सुमित कुमार, कंचन मलासी, विशाखा सिंह मतीन अहमद, मंजू, संगीता, सारिका शर्मा, लोकेश चौहान, अंकुर सिंह, करतार सिंह, वरन सिंह, सतेंद्र सिंह, योगेश,अजीत सिंह, राजकुमार, अरविंद श्रोत्रिय, रिजवान अली, विनीता गुप्ता, महेश कुमार, हेमा तिवारी, ओमकारी गुर्जर, दुर्गेश चौधरी, दीपा, रजनी, मृणालिनी, रमा रस्तोगी, गजेंद्र सिंह, आकाश गुप्ता, अरविंद चौहान, संजय, गुलनाज बानो, निकहत परवीन, लोकेश आर्य, परवेज खान, जयदीप, लुकमानुद्दीन, सत्येन्द्र सिंह, सरिता सिंह, मीनू पंवार, दीक्षा, रीता यादव तथा अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
मंच का संचालन डॉ. राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक यतींद्र कटारिया, राज्य पुरस्कार से सम्मानित हेमा तिवारी व मीनू पंवार ने संयुक्त रूप से किया।