डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/सनशाइन न्यूज (उत्तर प्रदेश)
जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी द्वारा तहसील धनौरा के गंगा के टापू में बसे ग्राम दारानगर जो कि बरसों से बिजली के लिए तरस रहा था। जिलाधिकारी के अथक/ अभिनव प्रयोग द्वारा टेवा कंपनी के सहयोग से 1.3 करोड़ की लागत से लगाए गए 50 किलो वाट के सोलर पावर प्लांट से पूरे ग्राम के लिए विद्युत की सप्लाई दिए जाने के कार्य का मौके पर जाकर टेवा कंपनी के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया।
210 परिवारों को विद्युत सप्लाई
ग्राम दारानगर के 210 परिवारों को विद्युत सप्लाई इस सोलर पावर प्लांट द्वारा दी जा रही है । ग्राम दारा नगर में अभी तक विद्युत का कनेक्शन न होने से अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना ग्राम वासियों को करना पड़ रहा था । जिसे संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने टेवा कंपनी के सहयोग से 1.3 करोड़ की लागत से सोलर पावर प्लांट से विद्युत की सप्लाई ग्राम वासियों के लिए देने का कार्य किया है जिससे ग्राम वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है । इसके तहत प्रत्येक परिवार को 4 पॉइंट बिजली दी जा रही है पूरे ग्राम मे विद्युत सप्लाई की गई है प्रत्येक घर मे मीटर लगा दिया गया है पूरा ग्राम बिजली से जगमग हो गया है । जिसे जिलाधिकारी ने मौके पर जाकर आज निरीक्षण किया जो कि प्रत्येक घर में विद्युत का सप्लाई देकर बिजली की व्यवस्था कर दी गई है ।
न्यूनतम शुल्क लिया जाएगा
मुख्य विकास अधिकारी चंद शेखर शुक्ल ने बताया कि इसके लिए ग्राम वासियों से न्यूनतम शुल्क लिया जाएगा इसके लिए ग्राम में एक कमेटी बनाई गई है जो कि पूरे ग्राम से प्रत्येक माह की 05 तारीख को न्यूनतम शुल्क की वसूली करेगी और यह वसूल की गई राशि कमेटी के खाते में जमा की जाएगी। जो कि रखरखाव मरम्मत के कार्य व और अधिक पावर प्लांट को विकसित करने पावर प्लांट की क्षमता बढ़ाने के लिए प्रयोग में लाया जाएगा । इस अवसर पर उप जिला अधिकारी धनौरा राजीव राज, क्षेत्राधिकारी धनौरा सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवा कंपनी के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।