डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी द्वारा जिला अस्पताल अमरोहा का औचक निरीक्षण किया गया । सुबह 8.40 बजे जिलाधिकारी के पहुंचने पर चिकित्सालय के डॉक्टरों कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। 60 प्रतिशत डॉक्टर व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित डॉक्टरों कर्मचारियों का तत्काल प्रभाव से एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए। कार्यशैली में सुधार हिदायत दी।
निरीक्षण में डॉ प्रकाश एनएसथीसिया ,डॉ अश्वनी कुमार भंडारी एनएसथीसिया, डॉ अवनीश कुमार पेट्रिशियन ,डॉ विनय भार्गव फिजीशियन, डॉ निरुपमा आंख कान नाक गला विशेषज्ञ, राहुल बंसल मानसिक रोग विशेषज्ञ ,कर्मचारियों में रियाजुद्दीन हिमांशु कुमार धीरज कुमार हिमांशु यादव सहित बड़ी संख्या में डॉक्टर व कर्मचारी अनुपस्थित मिले। डीएम ने सीएमएस को निर्देशित करते हुए कहा कि आज जो डॉक्टर और कर्मचारी अनुपस्थित मिले हैं इनका तत्काल प्रभाव से वेतन रोका जाए और पूर्व में भी यदि लगातार इनके द्वारा लापरवाही की जा रही है समय पर नहीं आते हैं और समय से पहले चले जाते हैं अपनी सेवाएं नहीं दे रहे हैं तो देखा जाए और निलंबन व सेवा से बर्खास्त की कार्यवाही के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाए ।
कई वार्डों का भी किया निरीक्षण
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने महिला वार्ड, जनरल वार्ड , डेंगू वार्ड, एनआरसी , ओपीडी , आयुष्मान भारत वार्ड बालरोग , हड्डी रोग कक्ष सहित विभिन्न वार्डों व कक्षों का निरीक्षण किया। एनआरसी का निरीक्षण करने पर कुपोषित बच्चों में केवल 6 बच्चे एनआरसी में भर्ती होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और आरबीएसके की टीम व एमओआईसी को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए ।
महिला वार्ड में पहुँच कर भर्ती मरीजों का हालचाल जिलाधिकारी ने लिया पहले सुधार हुआ है या नहीं कोई दिक्कत तो नहीं है किसी भी मरीज को बाहर की दवा नहीं लिखी जानी चाहिए दवा चिकित्सालय से ही उपलब्ध होने चाहिए । निरीक्षण के दौरान दिव्यांग जनों के लिए बनाए गए दिव्यांगजन महिला शौचालय में ताला लगा होने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की कार्रवाई किए जाने की निर्देश सम्बन्धित को दिए । बालिका उपवन के संबंध निर्देश देते हुए कहा पहलीबार जो भी बच्ची जन्म ले रही हैं जिलाअस्पताल में उनके नाम पर वृक्ष लगाकर बालिका उपवन को और सुंदर व आकर्षक बनाया जाए उनकी जन्म तिथि का भी अंकन किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव सिंघल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रेमा पंत त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व डॉक्टर मौजूद रहे ।