डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी द्वारा 12 दिसंबर को संबंधित उप जिलाधिकारी को मौके पर भेजकर सभी अधिशासी अधिकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण की कराया गया। जिसमें अधिशासी अधिकारी नगर पालिका धनौरा व नगर पालिका अमरोहा को छोड़कर बाकी सभी अधिशासी अधिकारी अनुपस्थित पाए गए हैं।
जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए सभी अनुपस्थित अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हसनपुर, नगर पंचायत नौगावां सादात जोया उझारी बछरायूं सैदनगली का तत्काल प्रभाव से एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही औचक निरीक्षण कराया जाएगा यदि स्थित रही तो विभागीय कार्यवाही के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा । ऐसा संज्ञान में आ रहा था कि कोई भी अधिशासी अधिकारी अपने कार्यालय पर बैठकर जनता की शिकायतों को नहीं सुनते हैं न गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हैं जिसने लोगों को एक ही कार्य के लिए कई बार कार्यालय के चक्कर लगाना पड़ता है ।