डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
हिल्टन कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोया रोड स्थित में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों में अपनी क्षमताओं को प्रकट करने का जो उत्कृष्ट कौशल है और उसी कौशल का 23 दिसंबर को महा उत्सव था। इसी कौशल को साक्षात करने के लिए बने इस रंगमंच उड़ान मेगा शो उत्सव कौशल का महा उत्सव में सुखद दृष्टा बनने के लिए तथा विद्यार्थियों को गौरवान्वित अनुभव कराने के लिए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने इस रंगमंच का अपने कर कमलों से दीप प्रज्ज्वलित करके तथा फीता काटकर उद्घाटन किया।
विद्यार्थियों के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा
उन्होंने सभी विद्यार्थियों के कौशल से अभिभूत होकर विद्यार्थियों के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की और उनको आगामी सुखद भविष्य के लिए अपना आशीर्वाद दिया। विद्यालय प्रबंधक अनुराग सैनी एवं विद्यालय निर्देशिका श्रीमती भावना सैनी ने बुके देकर और शॉल पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। इसी महा उत्सव की गरिमा को बढ़ाने के लिए विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह की उपस्थिति ने सभी विद्यार्थियों को प्रेरित किया और उत्साह की उमंग से भर दिया। उनका स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य अवनीश कुमार शर्मा जी ने पुष्पगुच्छ भेंट करके तथा शॉल उढ़ाकर किया।
नमामि गंगे मॉड्यूल आकर्षण का केंद्र
इस मेगा आर्ट इंटीग्रेटेड एग्जीबिशन में नमामि गंगे के मॉड्यूल जो अपने में काफी विशाल था क्योंकि उसमें गंगा के उद्गम स्थल गंगोत्री के गोमुख से समुद्र तक की यात्रा को यथार्थ रूप से प्रदर्शित किया गया था और कालांतर में प्रदूषित होती गई गंगा को भी चिंतित भाव से दर्शाया।
अमरोहावासी होने का अनुभव
इसके साथ ही आई एम अमरोहा की गैलरी की तो काफी सराहना की गईं क्योंकि इसमें अमरोहा की पहचान को बखूबी दर्शाया गया था। इस मॉड्यूल में आमों की गैलरी सजाई गई थी, अमरोहा की मशहूर रोहू मछली को भी प्रदर्शनी में रखा गया था इसके साथ ही अमरोहा की मशहूर ढोलकों को भी प्रदर्शित किया गया, बिच्छू की दरगाह के नाम से मशहूर शाहविलायत की दरगाह इसके साथ ही वासुदेव मंदिर का प्रतिरूप बनाकर तथा अमरोहा की प्रमुख हस्तियों को भी इस गैलरी में प्रदर्शित किया गया। जिसको देखकर अमरोहावासी होने का अनुभव हुआ। कौशल विकास का विस्तार इतना विशाल था कि अपने आप में अंतहीन प्रतीत होता था। कक्षा प्रथम से लेकर कक्षा 12 तक के सभी विद्यार्थियों ने अपने हुनर का दम दिखाया।
प्रदर्शनी में रूम हीटर, केदारनाथ, पानी साफ़ करने की मशीन, जंगल सफारी, नमामि गंगेत्र, इन्वर्टर, चॉकलेट वेंडिंग, चिड़ियाघर, पृथ्वी को बचाओ, सौर प्रणाली, भूत बगला, भागीरथी की यात्रा, गांव, जल संसाधन, ज्वालामुखी आदि मॉडलों की प्रशंसा की गई।
इसी प्रदर्शनी में विद्यार्थियों की ओर से खानपान के भी स्टाल लगाए गए थे जिसका अभिभावकों ने और विद्यार्थियों ने खूब लुत्फ उठाया।
इस विशाल कार्यक्रम को सफलता के अंजाम तक पहुंचाने में सभी विद्यार्थियो, अध्यापकों तथा
कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।