डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जज्बा फाउंडेशन अमरोहा और श्री राम कृष्ण ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी के माध्यम से ज्ञापन ज्ञापन भेजकर जिला संयुक्त चिकित्सालय में तैनात जिले के इकलौते सरकारी नेत्र सर्जन डॉ.टीपी सिंह का तबादला निरस्त कराने की मांग की है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि अमरोहा जिला चिकित्सालय में तैनात एक मात्र नेत्र सर्जन डॉ टीपी सिंह का तबादला होने से अमरोहा जिले में जनता का आँखो का ऑपरेशन अब कौन करेगा। डॉ टीपी सिंह महीने में 150 से लेकर 200 लोगों का ऑपरेशन करते थे 6 दिसंबर 2010 को डॉ टी पी सिंह को मुरादाबाद से अमरोहा अटैच किया गया था उसके 1 साल के बाद अमरोहा स्थानांतरण कर दिया गया था 12 सालों से अमरोहा जिला चिकित्सालय में तैनात एक मात्र नेत्र सर्जन डॉ डीपी सिंह का तबादला होने से अमरोहा जिले में जनता का ऑपरेशन अब कौन करेगा अमरोहा जिला वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश में नेत्र सर्जरी के चौथे स्थान पर रहा वर्ष 2020 में दूसरे स्थान पर रहा और वर्ष 2021 में प्रथम स्थान पर रहा उनकी इस उपलब्धि पर तत्कालीन डीएम उमेश मिश्रा ने डॉ टी पी सिंह की टीम को सम्मानित भी किया था।
ऐसा डॉक्टर जो गरीबों की सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर रहता हो ऐसा डॉक्टर जिसने कुछ ऐसे गरीबो के मोतियाबिंद ऑपरेशन भी किये है जो बिल्कुल नामुमकिन ऑपरेशन थे फिर उन मरीज़ो को रोशनी देने का काम डॉ टी पी सिंह ने किया है।
ज्ञापन देने वाले जज्बा फाउंडेशन की ओर इकबाल खान, सैफ सिद्दीकी एडवोकेट, उमेर खान और श्रीराम कृष्ण ट्रस्ट की ओर से विमल टंडन, शंकर प्रकाश अग्रवाल, राहुल माहेश्वरी आदि शामिल थे।