डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
पीएम ई विद्या चैनल पर छात्र छात्राओं को परिषदीय विद्यालय की शिक्षिका मीनू सिंह पंवार पढ़ाते हुए नजर आएंगी। उनका चयन जनपद अमरोहा से प्रदेश स्तर पर हुआ है।
भारत सरकार ने 17 मई 2020 को पीएम ई विद्या नाम से शैक्षिक कार्यक्रम की घोषणा की थी इसके तहत वन क्लास 1 चैनल के रूप में ई-विद्या डीटीएच चैनल टेलीविजन पर शुरू किए गए थे। इसमें प्रदेश को 12 चैनल आवंटित किए गए हैं इन चैनल पर कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के पाठ्यक्रम पर आधारित उत्कृष्ट गुणवत्ता की शिक्षण सामग्री का प्रसारण 24 घंटे किया जाएगा।
इन चैनलों के लिए उत्कृष्ट शिक्षण सामग्री तैयार करने हेतु अमरोहा जिले से एक मात्र शिक्षिका के रूप में धनौरा ब्लॉक के कंपोसिट विद्यालय वाजिदपुर की सहायक अध्यापक मीनू सिंह पँवार को चयनित किया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री गीता वर्मा ने शिक्षिका की हौसला अफ़ज़ाई के साथ शुभकामनाएं दी।
पीएम-ई-विद्या के लिए चयनित होने से पूर्व भी मीनू सिंह पँवार, दीक्षा, और निष्ठा जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का हिस्सा रह चुकी है, और वर्तमान मे वह विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए समन्वय शिक्षण सामग्री भी तैयार कर रही है जिसे प्रज्ञप्ति यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया जा चुका है।