डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन 30 दिसंबर 2022 को तड़के अहमदाबाद के अस्पताल मंे हुआ। बड़ी ही सादगी के साथ उनका अंतिम संस्कार गांधी नगर के श्मशान घाट पर किया गया।
सुबह स्वामी रामदेव की ऑनलाइन योग क्लास में हम प्राणायामरत थे करीब 7.30 बजे स्वामी जी ने बताया कि दुखद समाचार है देश को हीरा प्रधानमंत्री देने वाले पीएम नरेंद्र मोदी की माता जी हीराबेन जी का निधन हो गया है। उन्होंने ध्यान के माध्यम से उनकी माता जी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कराई।
उसके बाद टीवी पर प्रधानमंत्री की माता की शव यात्रा देखी गिनेचुने आदमी और नरेंद्र मोदी मां की अर्थी को कंधा दिए सादगी के साथ। एक ऐसी शवयात्रा जो साधारण परिवार में होती है कोई दिखावा और विशिष्टता नहीं।
जबकि छोटे जनप्रतिनिधि भी खूब तामझाम करते हैं और समाज को अपने विशिष्ट होने का अहसास कराते हैं।
एक बार एक साक्षात्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मुझे इतिहास में अमर होने की चाह नहीं है मैं अपने देश को अमर करना चाहता हूं। मैं भी एक टीचर और व्यापारी की तरह हूं। हर व्यक्ति अपना काम कर रहा है मैं प्रधानमंत्री के पद पर काम कर रहा हूं लेकिन हूं तो एक सामान्य व्यक्ति।
हमने उनकी इस कथनी को आज करनीे के रूप में देखा। मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद नरेंद्र मोदी देश सेवा में जुटे गए।
देश को ऐसा महान प्रधानमंत्री देने वाली मां हीराबेन को शतशत नमन। ईश्वर उन्हें सद्गति प्रदान करें।