डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
दो दिवसीय जोया की ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वितीय दिवस में सिख इंटर कॉलेज नारंगपुर में 2 दिसंबर 2022 ब्लाक जोया के सभी जूनियर कंपोजिट विद्यालयों से आए हुए छात्र छात्राओं ने खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, योगा व पीटी कार्यक्रमों बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।आज की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ सिख इंटर कॉलेज नारंगपुर के प्रबंधक सरदार राजवीर सिंह व प्रधानाचार्य जसविंदर सिंह चीमा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
600 मीटर दौड़ में अंकुश अव्वल
जूनियर स्तर बालक वर्ग में’ 100 मीटर में सुहान उच्च प्राथमिक विद्यालय चौधरपुर,200 मीटर में अर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय काशमपुर,400 मीटर में अरहान उच्च प्राथमिक विद्यालय मुंडा इम्मा,600 मीटर में अंकुश कैसला, लंबी कूद में जीशान उच्च प्राथमिक विद्यालय औरंगाबाद, गोला फेंक में फरमान उच्च प्राथमिक पयाती कलां, चक्का फेंक में अरहान मुंडा इम्मा,खो-खो में उच्च प्राथमिक कैलसा तथा ’कबड्डी’ में नया पंचायत चंदनगर प्रथम रही
दौड़ में रेशू ने पछाड़ा
’जूनियर स्तर बालिका वर्ग’ 100 मीटर में रिशु उच्च प्राथमिक विद्यालय डिडौली ,200 मीटर में निशी रामपुर घना, 400 मीटर में रेशू उच्च प्राथमिक विद्यालय डिडौली, ’600’ मीटर में रेशू,लंबी कूद में दीपांशी फराशपुरा, गोला फेंक में शालू उच्च प्राथमिक डिडौली, खो-खो में उच्च प्राथमिक विद्यालय कैलसा तथा कबड्डी में उच्च प्राथमिक विद्यालय बदनिया पपसरा न्याय पंचायत प्रथम रही।
कंपोजिट विद्यालय तोहफा पुर के बच्चों ने बड़ी सुंदर प्रस्तुति राजस्थानी लोक नृत्य पर की।
प्राथमिक विद्यालय जोजखेड़ा से आए हुए नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर अपना बड़ा ही सुंदर नृत्य दिखाकर सभी को देश भक्ति से ओतप्रोत कर दिया।
प्राथमिक विद्यालय मुंडी सरकड़ी योग की प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें नन्हे नन्हे बच्चों के द्वारा विभिन्न योग आसनों का उत्कृष्ट प्रस्तुतीकरण किया
संयुक्त पीटी में कन्या कंपोजिट विद्यालय मानक जुड़ी के बच्चों ने विभिन्न पीटी के स्तरों को बड़े मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किया
सहयोग का आश्वासन
सीएल गुप्ता के डायरेक्टर प्रनित गुप्ता , रियल विजन इंफ्रा के डायरेक्टरयशपाल कसाना व गौर गैलेक्सी के डायरेक्टर रजनीश चौधरी ने बच्चों को स्पोर्ट्स किट, मेडल व ट्रॉफी देते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा के बच्चों की हमेशा हर संभव मदद आगे भी इसी तरह करते रहेंगे और उन्होंने यह आश्वासन भी दिलाया कि भविष्य में किसी भी तरह के कोई भी खेल बेसिक विभाग द्वारा आयोजित किए जाते है तो उसमें वह अपने व्यस्तम शेड्यूल में से भी समय निकाल कर बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते रहेंगे।
बीईओ संजय ने बांटे प्रमाणपत्र व मेडल
ब्लॉक जोया के खंड शिक्षा अधिकारी संजय कौशल ने सभी विजेता है विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किए तथा पूरी जोया ब्लाक की आयोजक टीम को भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
बीएसए गीता ने बढ़ाया हौंसला
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती गीता वर्मा ने सभी अध्यापकों से यह कहा कि आज के परिवेश में कक्ष कक्षाओं के पाठ्यक्रम के साथ खेलकूद ने भी अपना एक उच्च स्थान बना लिया है जिसके अनुरूप हमें भी अपने बच्चों को इसी तरह आगे भी खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा दिलाते रहना है और विजेता छात्र छात्रों को आगामी जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की
पीटीआई पुरुजीत ने आभार व्यक्त किया
ब्लॉक पीटीआई पुरुजीत ने बताया की ब्लॉक स्तर पर विजयी बच्चे अब जिला स्तर की क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे जो इसी माह में होनी सुनिश्चित की गई हैं तथा सीएल गुप्ता,रियल विजन इंफ्रा एवं गौर गैलेक्सी का धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने बेसिक के बच्चों के लिए स्पोर्ट्स किट ,मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान की।
निर्णायक की भूमिका में रहे
निर्णायक की भूमिका में सुशील कुमार नागर,सत्यपाल सिंह, डॉ विजेंद्र सिंह, जयदीप चौधरी, आदित्य गुर्जर, लक्ष्य त्यागी,कंचन मलासी,रुचिन चीमा राहुल कुमार, संदीप यादव, पुष्कर ढिल्लो, अंकित ग्रेवाल, विशाखा सिंह, काजल गौतम, मंजू, मतीन अहमद,तेजपाल सिंह, रामपाल सिंह, अभिषेक कटारिया, सोनदेव सिंह, कैलाश यादव ने निभाई। लेखा की भूमिका में श्री मोहम्मद हसन, डॉक्टर शहजाद रजा, दीपा नेगी, उषा सैनी। मंच का संचालन एसआरजी श्रीमती हेमा तिवारी व श्रीमती अर्चना चौहान ने किया ।
मौजूद रहे
इस मौके पर जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विकास चौहान, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील नागर, मोनू चौधरी, अजय बामल, अब्दुल कयूम, विजेंदर सिंह, ऋषिपाल सिंह, रामपाल सिंह, तेजपाल सिंह, रामकिशोर सिंह, शमीम अहमद ,मुर्सल हुसैन, अनीश अहमद, शहरोज, सत्येंद्र सिंह, जगदीश प्रसाद,सलीम जावेद जमशेद शरीफ आदि मुख्य रूप से रहे।