डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
बेसिक शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के समापन पर परिषद स्कूलों के बच्चांे ने एक बाद एक शानदार रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।
21 दिसंबर को खेलों का समापन शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लो और एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त और भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषि पाल नागर की उपस्थिति में राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा के मैदान में हुआ। दोनों दिनों अमरोहा के सभी ब्लॉक से आए हुए बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक के बालक एवं बालिकाओं ने खेल योगा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
खेलों की शानदार व्यवस्था की प्रशंसा
इस मौके पर शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लो ने भव्य कार्यक्रम को कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी एवं शिक्षकों और बच्चों के प्रयास की सरहना की तथा कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों के तहत बेसिक शिक्षा विभाग नित रोज ऊंचे आयाम छूता जा रहा है सरकार की नीतियां गरीब तबके के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बनाई जा रही हैं।
बालिका वर्ग की चौम्पियनशिप सोफिया को
प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग की चौम्पियनशिप सोफिया ब्लॉक अमरोहा, बालक वर्ग की चौम्पियनशिप अर्पित धनौरा के नाम रही। जूनियर बालिका वर्ग की चौम्पियनशिप वंशिका अमरोहा व बालक वर्ग की चौम्पियनशिप बसंत अमरोहा के नाम रही।
बालक वर्ग उच्च प्राथमिक स्तर में 100 मीटर में निर्मल,200 मीटर में अभिषेक, 400 मीटर में बसंत, 600 मीटर में बसंत, लंबी कूद में निर्मल, ऊंची कूद में ऋषभ,बैडमिंटन एकल में राघव कौशिक,कबड्डी में जोया ब्लॉक विजयी रहे।
बालिका उच्च प्राथमिक स्तर 100 मीटर में मंतसा, 200 मीटर में बंशिका ,400 मीटर में वंशिका ,लंबी कूद में छाया, बैडमिंटन एकल में मेहरून्निसा, राष्टीय एकांकी में फत्तेपुर जिवाई ब्लॉक जोया,पीटी में मानक जुड़ी ब्लॉक जोया प्रथम रहे।
इन्होंने कराएं खेल
खेल जिला व्यायाम शिक्षक/प्रभारी अनिल कुमार और सह क्रीड़ा प्रभारी/जोया ब्लाक के व्यायाम शिक्षक पुरुजीत सिंह, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक राजदीप सिंह, सुमित यादव, जोगिंदर सिंह , वैभव गु्प्ता, सोनू पंवार, राज्य पुरस्कार से सम्मानित राघवेंद्र सिंह, आदि के निर्देशन में हुए।
बीएसए गीता ने आभार व्यक्त किया
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह वित्त एवं लेखा अधिकारी डॉ अनुराग द्विवेदी खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कौशल सोनू कुमार अरुण कुमार विजय चौहान राजकुमार मोहम्मद राशिद रचना सिंह आरती गुप्ता डीसी मनोज कुमार सत्यवीर सिंह, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री नरेश कौशिक आदि मौजूद रहे। इस मौके पर विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी, बीएसए कार्यालय स्टाफ, एआरपी, संकुल प्रभारी, शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
मंच का संचालन राज्य पुरस्कार से सम्मानित डॉ. यतेंद्र कटारिया, राज्य पुरस्कार से सम्मानित हेमा तिवारी व मीनू पंवार ने संयुक्त रूप से किया।