Thursday, November 21, 2024
Home > प्रदेश > यूपी > अमरोहा > माशिसं के अतुल जिलाध्यक्ष, गुरनाम महामंत्री और नरेश कोषाध्यक्ष

माशिसं के अतुल जिलाध्यक्ष, गुरनाम महामंत्री और नरेश कोषाध्यक्ष

डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)

उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अमरोहा की कार्यकारिणी का वार्षिक चुनाव मण्डलीय अध्यक्ष डॉ.जीपी सिंह के नेतृत्व और केन्द्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी मनोज रस्तोगी, जिला मंत्री संभल की देख रेख में ज्ञान भारती इण्टर कॉलेज गजरौला में सम्पन्न हुआ। जनपद के संगठन की बागडोर फिर पुरानी कार्यकारिणी अतुल कुमार शर्मा जिलाध्यक्ष, गुरनाम सिंह जिलामहामंत्री, कोषाध्यक्ष नरेश सिंह के हाथों में। चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुआ।


200 से अधिक टीचर मौजूद रहे
चुनाव अधिकारी मनोज रस्तोगी ने बताया कि सदन में लगभग 200 से अधिक की संख्या शिक्षकों की थी, अधिकांश के विचार जाने, सभी ने एक सुर में पुरानी कार्यकारिणी में पुनः विश्वास व्यक्त किया। एक भी शिक्षक और प्रतिनिधि विरोध में नहीं था और न ही अन्य किसी का किसी पद के लिए प्रस्ताव आया। अतः चुनाव अधिकारी मनोज रस्तोगी ने जिलाध्यक्ष, जिलामहामंत्री और जिला कोषाध्यक्ष पद पर कोई अन्य प्रस्ताव न आने पर पुनः पुराने जिलाध्यक्ष पद पर अतुल कुमार शर्मा, जिलामहामंत्री पद पर गुरनाम सिंह, जिला कोषाध्यक्ष पद पर नरेश सिंह और आय व्यय निरीक्षक पद पर डॉ0 जॉन रिजवी के निर्विरोध चुने जाने की विधिवत घोषणा की।
पहले से और अधिक मेहनत से जुटें

मण्डलीय अध्यक्ष डॉ.जीपी सिंह ने चारों पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि शिक्षक हितों के लिए काम करने के लिए पहले से और अधिक मेहनत से जुटें। शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण कराएं। और कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए जनपद में एकजुटता बनाना बहुत जरूरी है। संगठन की काल पर सभी को एकजुट होकर धरना प्रदर्शनों में अपनी ताकत का एहसास कराएं। पुरानी पेंशन लेकर रहेंगे।
मण्डलीय मंत्री रविन्द्र कुमार शर्मा ने कहा की नई कार्यकारिणी सभी को साथ लेकर चले। और युवाओं का आव्हान करे।
खरा उतरने का प्रयास करेंगे
जिलाध्यक्ष अतुल कुमार शर्मा ने कहा कि सदन ने भारी बहुमत से पुनः विश्वास व्यक्त किया है इस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
जिलामहामंत्री गुरनाम सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि इतनी भीषण सर्दी में आप सब इतनी बड़ी संख्या में आये, और पुनः पुरानी कार्यकारिणी में विश्वास वयक्त किया। आप सभी का आभार। ज्ञान भारती इण्टर कॉलेज गजरौला के प्रधानाचार्य पवन गिरी गोस्वामी और प्रबंधक रोहताश शर्मा का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने बहुत अच्छी व्यवस्था संगठन को दी।
मौजूद रहे
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संभल मोहित सक्सेना, संभल के आय व्यय निरीक्षक अनुज कुमार गुप्ता, दानिश हबीब खान, आसिम अब्बासी, हसनैन नवाज, बालक राम, नरेन्द्र पाल सिंह, मनोज मिश्रा, संदीप कुमार, रुकने आलम, महिपाल सिंह, साहित्य प्रभाकर, अवलोक मोहन, हरिओम शर्मा, डॉ0 सिद्धार्थ पांडेय, छवि रस्तोगी, रेखा चौहान, कावेंद्र सिंह, नरेश चिकारा, तेज सिंह, डी0पी0 अग्रवाल, भूकंन सिंह, घुरहू राम, डॉ0 जागन लाल, चंदन नकवी, महेंद्र सिंह, डॉ0 जसविंदर सिंह चीमा ने अपने विचार व्यक्त किये।
बैठक में लोकेंद्र सिंह, चारु शर्मा, शशि बाला, फरहत नरगिस, ममता अग्रवाल, नासिर, सचिन गंधर्व, छोटे लाल, के0 पी0 सिंह, अनिल कुमार, नरेश कुमार, धर्मेंद्र, राजेन्द्र सिंह, गुरदीप सिंह, लोकेश कुमार, मनोज गौड़, संतोष कुमार, नरेश चिकारा, चंद्रपाल सिंह, अरविंद शर्मा, आलोक यादव, संजय सिंह, रामकिशोर, कुमकुम, अपराजिता, शालिनी, दीपक त्यागी, शीशपाल सिंह, अनूप द्विवेदी, सुनील कुमार, तिलत फात्मा, सादा रहमत, अवधेश कुमार, जयदेव चौहान, बृजपाल सिंह, श्रीनारायण यादव, इकरार हुसैन, अंशु दिवाकर, सुनील त्यागी, करण सिंह, दयानंद, राम सिंह, अनुराग यादव, मेहबूब आलम, मुनिराज महेश पाल, फरहत अली, विनोद कुमार, राजवीर सिंह आदि शिक्षक सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे।

Print Friendly, PDF & Email
Dr. Deepak Agarwal
Dr. Deepak Agarwal is the founder of SunShineNews. He is also an experienced Journalist and Asst. Professor of mass communication and journalism at the Jagdish Saran Hindu (P.G) College Amroha Uttar Pradesh. He had worked 15 years in Amur Ujala, 8 years in Hindustan,3years in Chingari and Bijnor Times. For news, advertisement and any query contact us on deepakamrohi@gmail.com
https://www.sunshinenews.in