डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जेएस हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय,अमरोहा के कैलसा परिसर में रोवर्स- रेंजर्स के पांच दिवसीय शिविर का 26 दिसंबर को शुभारंभ हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र सिंह द्वारा स्काउट ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात सभी रोवर्स -रेंजर्स ने प्रार्थना तथा झंडा गान प्रस्तुत किया।
विपरीत परिस्थितियों से लड़ने में सक्षम बनते
प्राचार्य डॉ वीर वीरेंद्र सिंह ने इस अवसर पर शिविर के महत्व पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों को इस प्रकार की गतिविधियों में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया। रोवर्स प्रभारी डॉ राजनलाल ने इस प्रकार के शिविर को व्यक्ति के संपूर्ण विकास के लिए अनिवार्य बताया। रेंजर्स प्रभारी डॉ रश्मि गुप्ता ने बताया कि इस प्रकार का प्रशिक्षण बच्चों को विपरीत परिस्थितियों से लड़ने में सक्षम बनाता है। इस अवसर पर कॉलेज के मुख्य अनुशासक डॉ नवनीत विश्नोई ने बताया कि इस प्रकार के शिविर छात्रों में सेवा एवम् अनुशासन की भावना को विकसित करते हैं। इस अवसर पर डॉ. संगीता धामा ,डॉ नगेंद्र प्रसाद मौर्य, डॉ देवेंद्र, डॉ अरविंद शास्त्री ,राजीव कुमार , डॉ पीयूष, डॉ गीतेश , डॉ सीमा सिंह उपस्थित रहे।