डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बुढ़नपुर अमरोहा में तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी का आयोजन 15 दिसंबर से 17 तक किया गया। जिसका शुभारंभ प्राचार्य मुनेश कुमार द्वारा मां सरस्वती को पुष्प अर्पित कर किया गया।
कलाकृतियां व पेंटिंग्स प्रदर्शित की गई
कला प्रदर्शनी का संचालन डायट प्रवक्ता श्रीमती निशु चौधरी द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा अपनी कलाकृतियां व पेंटिंग्स प्रदर्शित की गई। प्रदर्शनी में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों जिनमें किशन चंद प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर जिवाई, श्रीमती संगीता उच्च प्राथमिक विद्यालय तोहफापुर , सुनील कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय कोठीपुरा, श्रीमती बेबी गीता प्राथमिक विद्यालय खानपुर, श्रीमती ज्योति सिंह प्राथमिक विद्यालय हासमपुर पखरौला, कमल दीपेंद्र सिंह प्राथमिक विद्यालय बंसीवाली मड़ैया, काजल गौतम प्राथमिक विद्यालय मिठनपुर, श्रीमती रीना गौड़ प्राथमिक विद्यालय मंगरौला आदि शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा अपनी कलाकृतियां प्रस्तुत की गई। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बुढ़नपर व प्राथमिक विद्यालय बुढ़नपुर के विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। प्रदर्शनी में डायट अमरोहा के समस्त संकाय सदस्य मुनेंद्र कुमार, डॉ. कुन्दन सिंह, रमाशंकर, अरविंद कुमार, दीपक कुमार, जितेन्द्र कुमार, श्रेयस यादव, रवि यादव श्रीमती सिमाक्षी, श्रीमती राहिल जहां आदि उपस्थित रहे।