डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में एक दिसंबर को जेएस हिंदू डिग्री कॉलेज अमरोहा के कैलसा मार्ग स्थिति विज्ञान संकाय में तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज,बांगणपुर तथा नेशनल एड्स ट्रस्ट के सामूहिक सौजन्य से एड्स जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशाला / सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस वर्ष की थीम समानता एवं सम्मान
जिसमें तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर सुधीर गुप्ता, सहायक प्रोफेसर डॉक्टर आफताब अहमद, प्रशिक्षु चिकित्सक डॉक्टर दिव्यांशु, डॉक्टर दीक्षा, डॉक्टर कार्चिन्ह तथा काउंसलर श्री निजाम ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रो सुधीर गुप्ता ने छात्र छात्राओं को इस वर्ष की थीम समानता एवं सम्मान से तथा उसके भावार्थ से अवगत कराया। प्रोफेसर आफताब अहमद ने एड्स के कारण निवारण एवं जागरूकता पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। प्रशिक्षु चिकित्सकों द्वारा एड्स पॉजिटिव होने पर उससे संबंधित दी जाने वाली दवाइयों के विषय में तथा उनकी उपलब्धता के विषय में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया।
एड्स पीड़ित की जानकारी गोपनीय रखी जाती
महाविद्यालय के गणित विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अमित पाल सिंह द्वारा बताया गया कि एड्स पीड़ित व्यक्ति ही जानकारी पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाती है तथा केवल शासकीय चिकित्सालय में ही थर्ड लाइन चेकअप की भी सुविधा प्राप्त है और दूसरे उपचार हेतु दी जाने वाली दवाइयां शासकीय चिकित्सालय में भारत सरकार द्वारा मुफ्त में उपलब्ध कराई जाती हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विज्ञान संकाय के निदेशक डॉ सौरभ अग्रवाल ने संदेश दिया कि यदि आमजन पहले से जागरूक रहें तो बचाव सरल है। यदि दुर्भाग्यवश पीड़ित हो जाएं ऐसा तो बिना हिचक उसका तुरंत उपचार कराया जाना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह रहे तथा कार्यक्रम में डॉ पवन गेरा, हर्षदीप यादव, डॉ अमित शुक्ला, डॉ कावेरी सक्सेना, डॉ गार्गी विश्नोई, डॉ धर्मेंद्र शर्मा, डॉ रचना गुप्ता, डॉक्टर सुमन गुप्ता, श्री सचिन कुमार आदि ने भाग लिया।